झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा छठ महापर्व के अवसर पर यात्रियों के सुविधाओं एवम छठ घाटों पर सुरक्षित आवागमन को लेकर मंडल रेल प्रबंधक ,समस्तीपुर, विनय श्रीवास्तव के साथ मंडल रेल कार्यालय के सभागार में बैठक की गई।
जिला पदाधिकारी के द्वारा अपने संबोधन में बताया गया की चार दिन तक चलने वाले छठ पर्व के दौरान शाम एवम सुबह के अर्घ्य के दौरान लोगों की काफी भीड़ रहती है। इस बार रेलवे के द्वारा बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है,इनकी सूची अपर समाहर्ता ,आपदा प्रबंधन को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया।
जिला पदाधिकारी के द्वारा वर्ष 2016 में रामभद्रपुर में हुए रेल हादसे से सबक लेने का भी अनुरोध किया गया। वही शाम एवं सुबह के अर्घ्य के दौरान ट्रेनों की गति कम कम करने की ओर इशारा किया गया। जिला प्रशासन समस्तीपुर के द्वारा हर तरह का सहयोग रेल प्रशासन समस्तीपुर को उपलब्ध कराया जाएगा।
बेहतर समन्वय के लिए सभी प्रमुख रेलवे पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा दिनांक 25 नवंबर से प्रारंभ होने वाले विद्यापति महोत्सव के दौरान होने वाली भीड़ की भी चर्चा की गई।
जिला पदाधिकारी के द्वारा यात्रियों के सुगमता पूर्ण परिगमन के लिए अतिक्रमण एवम पार्किंग पर ध्यान देने का भी उल्लैख किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक,समस्तीपुर विनय श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया की 100 के आसपास छठ घाट रेलवे ट्रैक के नजदीक हैं। इस रेल मंडल से गुजरने वाली सभी रेल गाड़ियों के लोको पायलटों को छठ घाट के नजदीक से गुजरने पर सायरन बजाने, गति धीमा रखने का निर्देश दिया जा चुका है। छठ महापर्व के दौरान छठ घाटों के नजदीक के रेलवे ट्रैक पर 10-15 km की गति रेल गाड़ियों का परिचालन किया जायेगा। मॉल गाडियों के परिचालन की समय सारिणी अपर समाहर्ता आपदा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की दैनिक सूची रेलवे द्वारा जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जाएगा। रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन संबधी फ्लेक्स भी स्टेशनों पर लगाए जायेंगे ताकि रेलयात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो। रेलवे द्वारा 10 स्थानों पर इस तरह के फ्लेक्स लगाने की बात कही गई। फुट ओवर ब्रिज पर पुलिस की रहेगी तैनाती।
जिला पदाधिकारी के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर एवम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समस्तीपुर को सड़क किनारे अस्थाई अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया गया।
रेलवे के द्वारा 24*7 आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सिविल सर्जन द्वारा उपलब्ध कराई गई एंबुलेंस कारखाना गेट पर तैनात रहेगी।इसी प्रकार फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी स्टेशन के परिसर के नजदीक रहेगी। अपर रेल प्रबंधक 2 आलोक कुमार झा के द्वारा बताया गया की सभी यात्री ट्रेन जब तक ट्रेन में चढ़ नही जाएं,ट्रेन नही खुलेगी,ऐसा निर्देश सभी लोको पायलटों एवं रेल गार्ड को दिया जा चुका है। रेलवे के द्वारा आम जनता से रेलवे ट्रैकों पर न चलने की अपील की गई। मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव के द्वारा इस तरह के बैठक में सहयोग करने के लिए जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह को साधूवाद दिया गया एवम प्रसन्नता व्यक्त की गई। इस बैठक में जिला प्रशासन की ओर से नगर आयुक्त विभूति रंजन चौधरी,अपर समाहर्ता आपदा राजेश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी महमूद आलम, अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, डीएसपी मुख्यालय अमित कुमार,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अश्विनी कुमार चौबे तथा रेल प्रशासन की ओर से अपर रेल प्रबंधक जे के सिंह, अपर रेल प्रबंधक 2, आलोक कुमार झा, सीएमएस सुबोध कुमार मिश्रा,सीनियर डीपीओ,राजीव रंजन,सीनियर कमांडेंट आरपीएफ, ए ज्ञानी ,सीनियर डीजीएम डॉक्टर निलेश कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।