( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! ज़िले के सरायरंजन प्रखंड के रामचंद्रपुर ड्यूरी वार्ड नो0 2 के निवासी किसान अरविंद प्रसाद सिंह के बड़े पुत्र अतुल विक्रम ने बीपीएससी में 458 वा रैंक लाकर गाँव ज़िला से लेकर पूरे देश मे लहराया परचम! गांव ही नही समाज बिहार और देश का नाम किया परिवार का नाम रौशन ! अतुल विक्रम की सफलता को लेकर परिवार के लोग फुले नहीं समा रहे हैं गांव ही नहीं पूरे समाज में खुशियों का माहौल देखा जा रहा है और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर लोग दे रहे हैं बधाई !
अतुल विक्रम ने बताया की 2015 में उसकी माता शिक्षिका कुमकुम कैंसर रोग से ग्रसित थी अचानक निधन हो जाने के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल था आज भी परीक्षा पास करने के बाद इस बात का गम उसे सता रहा है उसने बताया कि पूर्व से इसरो में वैज्ञानिक के पद पर सिलेक्शन होने के बाद 2 साल 11 महीना योगदान देने के बाद फिर अचानक दिमाग में बीपीएससी की तैयारी को लेकर चर्चा होने लगी और दिल्ली में बैठकर उसकी तैयारी करने लगे जिसमें कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा अतुल विक्रम को ये सफलता 67वीं बीपीएससी में सफलता मिलने के बाद अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी के पद पर सिलेक्शन हुआ है ! पिता खेती किसानी किया करते हैं ! बताया जाता है इनके पूर्वज समस्तीपुर जिले में इकलौता नारायण स्टेट जो जिला में एक ही राजा हुआ करते थे उनके वंशज रामचंद्रपुर ड्यूरी वार्ड संख्या दो भगवती मंदिर के पास के निवासी है उनके छोटे भाई शिक्षक प्रवीण प्रसाद सिंह के साथ पत्रकारिता के अलावा वकालत की सेवा और संगीत की सेवा में रुचि रखते हैं उनके छोटे भाई नवीन प्रसाद सिंह और चंद्रबिंदु प्रसाद सिंह से पूरा परिवार बड़ा है अतुल विक्रम दो भाई है बिपुल बिक्रम छोटे भाई प्राथमिक शिक्षक समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड में कार्यरत है!