समस्तीपुर: केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक खेलकूद दिवस सह प्रतियोगिता आयोजित, सौ मीटर दौड़ में उत्कर्ष व अनुष्का रही अव्वल। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

Samastipur। केंद्रीय विद्यालय ईसीआर में वार्षिक खेलकूद दिवस मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के द्वारा आधा दर्जन से अधिक विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसका उद्घाटन डीआरएम सह स्कूल के अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने फुटबॉल में कीक मारकर किया। वार्षिक खेलकूद दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न


विधाओं के खेल प्रतियोगिता में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर

माध्यमिक के छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया ,प्रतियोगिता के दौरान प्राथमिक विभाग में सौ मीटर के रेस में बालक वर्ग में उत्कर्ष एवं बालिका वर्ग में अनुष्का ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बुक बैलेंस में आर्यन राज व सिद्धी प्रथम, म्यूजिकल जेयर में सौम्या कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैलून फाइट में बालक वर्ग में ऋषव राज एवं बालिका वर्ग में दिव्या भारती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं फुटबॉल व कबड्डी बालक वर्ग में कक्षा पांच ए ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। माध्यमिक विभाग में फुटबॉल, क्रिकेट, स्कीपिंग, बैडमिंटन खेल प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें फुटबॉल टीम में लायंस टीम 3-1 से विजयी रही। क्रिकेट बालक वर्ग में लाइजर टीम एवं बालिका क्रिकेट टीम में स्लेयर्स टीम विजय रही। बैडमिंटन बालिका वर्ग में स्नेहा कुमारी व रंजना कुमारी प्रथम स्थान, सारिका व पलक कुमारी द्वितीय स्थान एवं भव्या राज व स्वाती कुमारी तृतीय स्थान पर रही। स्किपिंग खेल में साक्षी प्रिया प्रथम, साक्षी कुमारी द्वितीय एवं स्तुति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।वार्षिक खेलकूद दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न विधाओं के खेल प्रतियोगिता में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक के छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। आगत अतिथियों का स्वागत प्रभारी प्राचार्य डॉ. बैजू सिंह व मंच संचालन एएन मिश्रा ने किया। मौके पर रेल मंडल के डीपीओ

दिलीप पासवान के अलावे स्कूल के शिक्षकों ने प्रतिभागियों को हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य बैजू सिंह ने बच्चों को खेल के महत्व को बताया।

Previous Post Next Post