झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! ज़िले में एक बार फिर जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष देखने को मिला ,जहाँ डीलर सहित चार लोगों को धारदार हथियार से हमला कर जख़्मी कर दिया गया है, मामला ज़िले के खानपुर थाना क्षेत्र के दिनमनपुर दक्षिणी पंचायत के बरहगामा गांव की है ।
घटना के बाद परिजनों के द्वारा आनन फानन में सभी ज़ख्मी को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जिसमें एक कि स्थिति काफी नाज़ुक बताई जा रही है । इधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तप्तिश में जुट गई है । घटना के सम्बंध में जख़्मी के परिजनों का बताना है कि गांव के ही निरंजन चौधरी के साथ जख़्मी डीलर सुरेश चंद्र झा का काफ़ी समय से जमीनी विवाद चल रहा था । गुरुवार को निरंजन चौधरी अपने चार पांच सहयोगियों के साथ धारदार हथियार लेकर हमला बोल दिया । बदमाशों ने डीलर उसके दो बेटों और नाती को धारदार हथियार हथियार से वॉर कर जख़्मी कर दिया और घर में लूटपाट किया । घटना के बाद आनन फ़ानन में परिजनों के द्वारा सभी घायलों को इलाज़ के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जंहा एक कि स्थिति नाजुक बनी हुई है । इधर घटना की सूचना पर पहुँच मामले की जांच में जुट गई है ! वहीं इस मामले में खानपुर थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने बताया कि दो पक्षों के बीच काफी समय से ज़मीनी विवाद चल रहा था, इसी मामले में दोनो पक्षों के बीच जमकर मारपीट किया गया है, पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुये जाँच कर रही है!