समस्तीपुर: हिना शहाब का मथुरापुर में ऐतिहासिक स्वागत। Samastipur News

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! सांसद स्व सैयद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब का कारवां ए बेदारी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए सिवान से दरभंगा जाने के दौरान बीती शाम समस्तीपुर ज़िले के मथुरापुर में महान समाजवादी व लोकप्रिय जन नेता सह पूर्व मुखिया स्व एसए करीम के पुत्र मो0 इमाम रिज़वी के बड़े पुत्र जमशेद रिज़वी ने ऐतिहासिक स्वागत किया ,

जिसकी चर्चा हर जबान पर सुनी जा रही है, हिना शहाब के इंतेज़ार में जमशेद रिज़वी के हज़ारों समर्थक सुबह से उनका इंतेज़ार कर रहे थे! बताया जाता है कि हिना शहाब सिवान से छपडा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर काबा,मुसरीघरारी होते हुये उनका सैकड़ों गाड़ियों का काफिला जब मथुरापुर पहुँचा तो सैयद शहाबुद्दीन ज़िंदाबाद के नारों से आसमान गूंज गया!


अपनी कार से उतरकर हिना शहाब ने जमशेद रिज़वी का जोरदार स्वागत के लिए शुक्रिया अदा की और शिक्षाविद आफ़ताब अहमद ने हिना शहाब को बुके देकर उनका स्वागत किया! मौके पर समाजसेवी मज़हर इमाम उर्फ मुन्नु बाबू,रज़ीउल इस्लाम रिज्जु, डॉ सफदर इमाम, एखलाकुर रहमान शादाब,मज़हर आलम,चांद जौहर, 

लाडले खान,मुखिया तेज नारायण चौधरी, पूर्व जिला पार्षद नंद किशोर चौधरी उर्फ नंदू सहनी,शिबू सोरेन, युवा नेता अफ़रोज़ आलम, वसीम अब्दुल्लाह, टीपू सुल्तान, संतोष कुमार साह, अजय कुमार मुन्ना, मो0 हीरा, साहेब खान, शमशेर आलम अर्शी, ऐडवोकेट तुफ़ैल अहमद, मो0 हसनैन,समर आलम, समेत हज़ारों समर्थकों ने हिना शहाब का बड़े गर्मजोशी के साथ उनका भव्य स्वागत किया है!

Previous Post Next Post