झुन्नू बाबा
समस्तीपुर में एक बार फिर बेख़ौफ़ चोरों ने पुलिसिया व्यवस्था को धत्ता बताते हुए एक बंद घर को अपना निशाना बनाया है । मामला नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर मोहल्ले की है । जहां अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ कमरे में रखे अलमारी से 12000 नगद लगभग साढ़े तीन लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण , जमीन के कागजात और कीमती सामान लेकर फरार हो गए ।
सोमवार की सुबह जब गृह स्वामी अपने घर पर पहुंचे तब उन्होंने घर का ताला टूटा और सामान बिखरा पड़ा देखा । जिसके बाद गृह स्वामी ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है । शहर के बीचों-बीच रिहायशी मोहल्ले में हुए इस चोरी की वारदात ने एक बार फिर पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। वहीं इस घटना के बाद आसपास के लोग काफी सहमे हुये हैं !
Tags:
Samastipur News