ईसीआर के जीएम अनिल कुमार खंडेवाल पहुँचे समस्तीपुर ! Samastipur Railway News

झुन्नू बाबा

* रेलवे की चल रही योजनाओं का लिया जायज़ा 

समस्तीपुर ! पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खण्डेलवाल समस्तीपुर पहुँचे जंहा उन्होंने रेलवे की चल रही योजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान रेल महाप्रबंधक ने रेलवे अस्पताल में डॉक्टर की कमी को देखते हुए तुरन्त नए डॉक्टर की तैनाती करने का समस्तीपुर के डीआरएम को निर्देश दिया। साथ ही समस्तीपुर में बन रहे वर्ल्ड क्लास स्टेशन के निर्माण से जुड़े काम का भी निरीक्षण किया। 

अपने निरीक्षण के दौरान जीएम ने साफ- सफाई, समय से रेल परिचालन, सुरक्षा, प्लेटफार्म पर बेहतर वेटिंग हॉल समेत यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए जरूरी निर्देश भी दिए। इस क्रम में रेलवे स्टेशन पर रेल चालकों के विश्राम, कैंटीन और योगा के इंतजाम की सराहना भी की। जीएम ने कहा कि अमृत भारत योजना के अंतर्गत ईसीआर के कुल 90 स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है जिसमे समस्तीपुर रेलमंडल के 19 स्टेशन शामिल है। इन सभी स्टेशनों पर काफी तेजी से काम चल रहा है और उम्मीद है कि तय समय मे ही सभी स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के अनुरूप बना दिया जाएगा। इस दौरान समस्तीपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव,अपर मंडल रेल प्रबंधक जेके सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक चंद्र शेखर प्रसाद, सुरक्षा आयुक्त एएसजे, जानी,सहित रेल मंडल के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। वहीं ईस्ट सेंट्रल रेलवे के कर्मचारी यूनियन के मंडल मंत्री केके मिश्रा ने महाप्रबंधक अरुण कुमार खंडेलवाल का बुके देकर सम्मानित किया !

Previous Post Next Post