समस्तीपुर: ड्यूटी के दौरान होम गार्ड जवान को आया हार्ट अटैक ईलाज़ के दौरान मौत। Samastipur News

  ( झुन्नू बाबा )


समस्तीपुर ! मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आदर्श नगर चौक अवस्थित बीआरबी कॉलेज गेट पर ड्यूटी कर रहे होमहार्ड जवान की तबीयत मंगलवार की संध्या बिगड़ गई, जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उपचार के दौरान होमगार्ड जवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान हलई ओपी क्षेत्र के केशो नारायणपुर निवासी वशिष्ठ नारायण सिंह का 57 वर्षीय पुत्र राम कुमार नीरज के रूप में हुई है। 

ईलाज़ कर रहे डॉक्टर ने बताया कि मरीज को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने के कारण मौत हुई है। इधर होमगार्ड जवान के सहयोगियों के  द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। जब बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद अस्पताल प्रशासन से मृतक के परिजनों ने शव वाहन देने की मांग की गई, तथा काफी देर तक इंतजार की गई फिर भी शव वाहन की व्यवस्था नही की गई तो होमगार्ड जवान कैलाश कुमार झा, चंदन कुमार, नवीन कुमार मिश्रा, रामेश्वर राय ने अन्य सहयोगी जवानों के साथ सदर अस्पताल गेट के पास मुख्य सड़क को जामकर सदर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी करने लगे। जाम रहने के कारण सड़क के दोनो ओर वाहनों की कतार लग गई जिससे राहगीरों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा। इधर जाम की जानकारी मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर अक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया और शव वाहन की व्यवस्था कराई गई।

Previous Post Next Post