समस्तीपुर: डीएम भारत माला प्रोजेक्ट के पैकेज 3 आमस, दरभंगा 15 किलोमीटर निर्माणधीन रोड का किया निरीक्षण। Samastipur News

 ( झुन्नू बाबा )

समस्तीपुर ! जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा भारत माला परियोजना पैकज  3 आमस -दरभंगा पथ के अंतर्गत एनएच 119डी पथ में प्वाइंट किलोमीटर 32.200 से प्वाइंट किलोमीटर 47.000 तक ,समस्तीपुर जिलांतर्गत 15 किलोमीटर   निर्माणाधीन पथ का  निरीक्षण किया गया।इस योजना का कार्य इस साल फरवरी में प्रारंभ किया गया था एवम इसे 2 वर्षों में पूर्ण किया जाना है। लगभग 10 माह बीत जाने के बावजूद कार्य की प्रगति बिल्कुल ही असंतोषजनक पाई गई।

निरीक्षण के समय उपस्थित एनएचएआई,छपरा डिवीजन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवम कार्यकारी एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनय कुमार सिंह को निर्देश दिया गया कि इस योजना के कार्य में तेजी लाएं तथा प्राथमिकता के आधार पर किलोमीटर 34 से 37 तथा किलोमीटर 39.000 से 47.000   तक जहां सी & जी ( क्लीनिंग एवम ग्रूमिंग)का कार्य पूर्ण हो चुका है, में मिट्टीकरण का कार्य 31 दिसंबर तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी,भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवम जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इस पथ के योजना कार्य में जहां भी रुकावट या बाधा आ रही हो,वैसी जगहों में सी & जी करवाना सुनिश्चित करेंगे।

निरीक्षण के समय अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी,अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर दिलीप कुमार,भूमि सुधार उप समाहर्ता समस्तीपुर बलबीर दास,जिला भू अर्जन पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी ताजपुर ,अंचल अधिकारी ताजपुर,प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई,छपरा डिवीजन एवं कार्यकारी एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर उपस्थित थे।

Previous Post Next Post