खुद ही रची थी लूट की साजिश... गिरफ्तार, कूरियर डिलीवरी ब्वॉय से हुई थी लूट। Samastipur News

झुन्नू बाबा


समस्तीपुर ! पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दो दिन पूर्व एक कूरियर कंपनी के डिलीवरी ब्वाय से हुए लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। डिलीवरी ब्वाय ने ही लूट की साजिश थी। रविवार शाम सदर डीएसपी संजय पांडे ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान उक्त मामले का खुलासा किया। पुलिस ने इस मामले में डिलीवरी ब्वाय सिंघिया खूर्द निवासी राम सकल सिंह के पुत्र अभिनंदन कुमार को गिरफ्तार कर दिया है। जिसके पास से लूटी गई राशि में से 6 हजार रुपए और 11 पार्सल पैकेट भी बरामद किया गया। सदर डीएसपी ने बताया कि 3 नवंबर को डिलीवरी ब्वाय अभिनंदन 40 पार्सल लेकर डिलीवरी देने जा रहा था।

 इसी दौरान करपुरीग्राम थाना क्षेत्र के जगत सिंहपुर गांव के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने उसके पार्सल का 6000 हजार रुपए, कंपनी की मोबाइल साथ ही 40 पार्सल की लूटपाट कर ली। बाद में इस मामले में प्राथमिक की दर्ज कराई गई। अनुसंधान में यह बात सामने आएगी।

डिलीवरी ब्वाय के साथ लूट की घटना नहीं हुई थी। उसने पार्सल और रुपए हजम करने की नीयत से लूट की साजिश रची थी। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार कर इस मामले में पूछताछ शुरू की। तो डिलीवरी ब्वाय ने इस घटना में अपनी अपराध स्वीकार कर ली। उसने बताया कि कूरियर का पार्सल अपने एक जानने वाले को दे दिया था। जिसमें से 11 पार्सल पुलिस ने बरामद कर ली है।

Previous Post Next Post