समस्तीपुर: छठ पूजा के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे ने बनाई कार्य योजना ! डीआरएम। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! रेल मंडल प्रशासन ने छठ पूजा के दौरान होने वाली अतिरिक्त भीड़ के प्रबंधन एवं यात्रिओं को सुखद यात्रा अनुभव देने के उद्देश्य से एक कार्य योजना बनायीं है | गुरुवार को डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से इस कार्य योजना की जानकारी प्रेस/मीडिया के प्रतिनिधियों को दिया| इस कार्य योजना के प्रमुख बिंदु इस प्रकार बनाई गई है ! भीड़ प्रबंधन के लिए प्रमुख स्टेशनों पर विभागीय अधिकारियों को तैनात किया गया है। वे समय-समय पर इमरजेंसी कंट्रोल को फीडबैक देंगे।

समस्तीपुर मंडल पर कुल 68 विशेष ट्रेनें चल रही हैं। 68 ट्रेनों में से 32 ट्रेनें समस्तीपुर डिवीजन से शुरू हो रही हैं। सभी प्रमुख स्टेशनों के प्रमुख स्थानों पर स्पेशल ट्रेनों की सूची फ्लेक्स बैनर के माध्यम से प्रदर्शित की गई है.

सभी प्रकार की यात्री सुविधाओं जैसे बैठने की व्यवस्था, पीने का पानी, सफाई, पे एंड यूज़ शौचालय, पार्किंग, स्टेशनों पर उचित प्रकाश व्यवस्था आदि की निगरानी सीएस और सीआईटी/सीटीटीआई द्वारा चौबीसों घंटे की जाएगी। परेशानी मुक्त टिकटिंग के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त यूटीएस और पीआरएस काउंटरों की योजना बनाई गई है। अतिरिक्त काउंटर सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए गए हैं।  इसके अतिरिक्त साधारण टिकट हेतु 08 स्टेशनों पर 27 यूनिट आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन तथा 08 स्टेशनों पर 37 JTBS काउंटर कार्यरत है| इसके अलावा 14 स्टेशनों पर 15 YTSK काउंटर कार्यरत है जिनसे आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट बिना लम्बी लाइन में लगे प्राप्त किया जा सकता है| यात्रीगण अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व अपने घर से ही UTS ऑन मोबाइल एप्प का प्रयोग भी अनारक्षित टिकट बुक कर सकते है| गाड़ियाँ किस प्लेटफार्म पर आएगी उसकी एडवांस प्लानिंग की गई है तथा उद्घोषणा के उपरांत प्लेटफार्म में कोई बदलाव नहीं होगा.। नियमित आधार पर गाड़ियों के आगमन/प्रस्थान सम्बन्धी घोषणाएं सुनिश्चित की जाएंगी।सभी संबंधित पूछताछ कार्यालय के कर्मचारियों को सही जानकारी देने और हमेशा चौकस रहने का निर्देश दिया गया है। ट्रेनों, स्पेशल ट्रेनों की नियमित घोषणा, ट्रेनों में अतिरिक्त कोच का समायोजन, सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी लावारिस या संदिग्ध वस्तु को न छूने, साफ-सफाई के प्रति जागरूकता, ट्रेनों के सही आगमन और प्रस्थान के बारे में एनटीईएस में समय पर फीडिंग आदि सुनिश्चित किया जाएगा।

सभी खानपान इकाइयों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। जनता भोजन, पैड आइटम और पैकेज्ड पीने के पानी जैसे स्टालों पर भोजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। वाटर वेंडिंग मशीन और जल बूथों के उचित कामकाज को भी सुनिश्चित किये जायेंगे।अतिरिक्त “May I Help” प्राथमिक चिकित्सा बूथ सभी प्रमुख स्टेशनों पर चौबीसों घंटे सक्रिय रहेंगे। चिकित्सा विभाग की ओर से आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी। प्रवेश/निकास, एफओबी, सर्कुलेटिंग एरिया आदि पर भीड़ को हटाने के लिए सभी प्रमुख स्टेशनों पर पर्याप्त आरपीएफ/जीआरपी कर्मचारी तैनात रहेंगे। उनकी टीम सभी प्रकार की असाधारण स्थिति के लिए तैयार रहेगी विभिन्न विभागीय अधिकारियों की देखरेख में एक आपातकालीन नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे काम करेगा। नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर- 06274-232250, 232251 और 9771428963 है | वरिष्ठ नागरिकों, मरीजों और दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर, स्ट्रेचर और अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। किसी भी सहायता के लिए वे सहयोग काउंटर से संपर्क कर सकते हैं। प्रत्येक प्लेटफार्म पर सामान्य श्रेणी के  कोच के पास दोनों छोर पर पानी के जार रखे जाएंगे तथा पर्याप्त संख्या में डिस्पोज़ेबल गिलास भी उपलब्ध कराये जायेंगे ताकि यात्री पानी पी सकें। प्रेस वार्ता के दौरान जे.के.सिंह, एडीआरएम-| एवं आलोक कुमार झा, एडीआरएम-|| के साथ अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे !

Previous Post Next Post