(झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! ज़िले के वारिसनगर प्रखंड के माधोपुर किशनपुर निवासी मरहूम कमरे आलम साहेब के साहेबजादे राशिद कमर के निकाह मंगलवार को ज़िले के धरमपुर स्थित आरएन मैरेज हॉल में वारिसनगर प्रखंड के माधोपुर किसनपुर निवासी शकील अहमद आज़ाद के शाहेबज़ादी अलका प्रवीण के साथ संपन्न हुआ! इस मुबारक मौके पर दोनो जोड़े का निकाह कारी मो0 शाहिद ने पढ़ाया है !
इस निकाह के गवाह बने एसएम फखरुद्दीन,मो0 ताजउद्दीन, मो0 अनवारउद्दीन,प्रो0 मो0 एबाद, मो0 शमशाद, मो0 फरहाद, मो0 दिलशाद, मो0 इम्तियाज़, आबिद हुसैन, मजहरुल हक, अरशद उर्फ हुसैन, मो0 जाहिद, सैयद इरफान हुसैन, सैयद शाहरुख हुसैन, इम्तियाज हैदर आलम, डॉ आलिया शेख, मो0 रियाजुद्दीन, मो0 फ़िरोज़ आलम उर्फ झुन्नू बाबा,मो0 इर्शाद एवं मो0 एहतेशामउद्दीन उर्फ अहसान आदि लोगो ने दोनो जोड़े की सलामती के लिए अल्लाह से दुआ मांगी!