झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! लोहिया आश्रम समस्तीपुर में जिला जद यू की ओर से आयोजित आभार कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऐतिहासिक कदम जाती आधारित गणना कराने के लिए उनके प्रति जिला पार्टी की ओर से आभार प्रकट किया गया। पार्टी के प्रमंडल प्रभारी,जनाब अब्दुल कय्यूम अंसारी ने कहा कि जाती आधारित गणना कराने वाला बिहार देश का पहला राज्य बन गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय ने कहा कि भाजपा द्वारा जाति गणना को पर्दे की पीछे से रोकने की तमाम साजिशें की गई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संवैधानिक निर्णय ने भाजपा के सभी षड्यंत्रों को नाकाम कर दिया। जिला पार्टी सर्वसम्मति से मांग करती है कि भाजपा में अगर हिम्मत है तो देश में जाति आधारित गणना करावें। अन्यथा इंडिया गठबंधन की दिल्ली में सरकार बनने पर यह काम भी नीतीश कुमार कर देंगे।इस मौके पर हसनपुर के पुर्व विधायक राजकुमार राय,इस कार्यक्रम का संचालन मुख्यालय प्रभारी सुबोध कुमार सिंह, मिडिया प्रभारी अनस रिजवान,बिरेंद्र सिंह, डॉ ज्योति निर्मला,धर्मदेव कुशवाहा प्रदेश सचिव प्रो तकी अख्तर,नगर अध्यक्ष शंकुतला वर्मा प्रमोद मिलिंद,अशरफी सहनी, राजीव कुमार सिंह,रामदेव महतो, शारिक रहमान लवली, रज़ा अहमद,प्रेम पासवान,उमर फारुख, विनोवा राम, कृष्णदेव महतो, रामाश्रय प्रसाद सिंह, ठाकुर राजीव सिंह, सिंघेश्वर दास, रंधीर कुमार, डॉ समर्पण कुमार, चितरंजन राय, इफ्तिखार अहमद, रामविलास सहनी, अरुण पासवान, जमील अख्तर, वीणा देवी,इसरार अहमद, अनवार अहमद, मुकेश कुमार, विद्याकर झा, डॉ कृष्ण कुमार,निरज कुमार, अखिलेश सिंह,नुर इस्लाम, अशोक पटेल,आदिल खान, उमेश कापर, अनिल सिंह बाबा , रामचंद्र सिंह फौजी, कृष्णदेव पासवान, राकेश सिंह विश्वनाथ, रामाशंकर राय, डॉ शिव प्रकाश पंडित, अमित कुमार गुल्लू, रंधीर सिंह, अरुण शेखर कुंवर, अशोक सहनी, प्रकाश सिंह,वरुण साह, मुकेश कुमार राय, अशोक कुमार मंडल, तरुण सिंह, नरेंद्र भगत, बनारसी ठाकुर, सुरेन्द्र पंडित, सतेंद्र यादव, जगरनाथ कुंवर, संजीत सहनी,नरेश कुमार, अरविंद कुमार सिंह, बिनोद सिंह, राजकुमार सिंह, अशोक कुमार पप्पू, अयोध्या पंडित, विजय यादव, संजीव कुशवाहा, कैलाश राय, गरीब मालाकार, बिंदेश्वर राय, राजीव कुमार मिश्रा,प्रो अमरेश कुमार, मनीष कुमार, पप्पू कुमार विशाल कुमार,राम विनोद चौधरी,सुरज सहनी, गोतम कुमार आदि मौजूद रहे इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सत्यनारायण राय ने दिया!