झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! ज़िला मुख्यालय पर शनिवार को आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने समाहरणालय के मुख्यद्वार पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बताया कि उन्हें सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाए. उन्होंने कहा कि हमारी मांगें पूरी नहीं होती है तो यह आंदोलन और तेज होगा ! बताते चलें कि समस्तीपुर में विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने विरोध प्रदर्शन किया. सेविकाओं ने बिहार आंगनबाड़ी सेविका संघ के बैनर तले समाहरणालय के मुख्य द्वार पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान जिले के विभिन्न आंगन आश्रम से आयें हुऐ सैकड़ों की संख्या में आंगबाड़ी सेविका और सहायिका शामिल रहीं. आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के जिला अध्यक्ष अमला कुमारी ने कहा कि हमारी मांगें हैं की सरकारी कर्मी का दर्जा, हर महीना कम से कम 25000 वेतनमान और जितनी सुविधा सरकारी कर्मी को मिलती है, उतनी ही सुविधा आंगनबाड़ी सहायिका और सेविकाओं को भी मिलनी चाहिए, लेकिन सरकार द्वारा हमारी मांगों को अनसुना कर रही है. इसको लेकर शनिवार को हम लोगों ने सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा! वहीं बतादें की धरना प्रदर्शन को लेकर शहर की यातायात चरमरा गई है! घंटो मुख्य सड़क जाम रहने वाले लोगों को कई कठिनाईयों से दो चार होना पड़ा है!