( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा पथ निर्माण विभाग ,पथ प्रमंडल समस्तीपुर द्वारा कार्यान्वित विशनपुर चौक से कोनैला तक (किलोमीटर प्वाइंट 5 से किलोमीटर प्वाइंट 20),निर्माणाधीन पथ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य होता हुआ नही पाया गया। कार्यपालक अभियंता ,पथ निर्माण विभाग,पथ प्रमंडल समस्तीपुर के द्वारा बताया गया की इस पथ का निर्माण कार्य इस वर्ष 31 दिसंबर तक पूर्ण किया जाना है।
जिला पदाधिकारी के द्वारा पथ निर्माण के अभियंता को जमकर फटकार लगाते हुये निर्देश दिया गया की द्रुत गति से कार्य कराते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसके बाद जिला पदाधिकारी के द्वारा कामेश्वर नारायण सिंह राजकीय पॉलीटेक्निक ,समस्तीपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पॉलीटेक्निक कॉलेज में साफ सफाई की कमी पाई गई। बालिका छात्रावास के निरीक्षण के दौरान छात्राओं के द्वारा वाशरूम में प्रकाश की कमी की शिकायत की गई। नल खराब पाए गए। जिला पदाधिकारी के द्वारा इसे ठीक कराने का निर्देश प्राचार्य को दिया गया।
छात्राओं के द्वारा खेलने के लिए बैडमिंटन कोर्ट की भी मांग जिला पदाधिकारी से की गई। जिला पदाधिकारी के द्वारा इसे बनाने का निर्देश प्राचार्य को दिया गया ।
इस कॉलेज में रैगिंग की शिकायत नहीं पाई गई। सीसीटीवी दो तीन दिन में लगवाने का आश्वासन प्राचार्य के द्वारा दिया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा सीसीटीवी लगाए जाने वक्त निजता का ख्याल रखने का निर्देश प्राचार्य को दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा पॉलीटेक्निक कॉलेज एवम इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच प्रतियोगिता कराने का भी निर्देश प्राचार्य को दिया गया। प्राचार्य के द्वारा कॉलेज के पेय जल में आयरन होने समस्या उठाई गई। जिला पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित कार्यपालक अभियंता,पीएचईडी को निर्देश दिया गया की आयरन ट्रीटमेंट प्लांट का प्रस्ताव बनाकर प्राचार्य को उपलब्ध कराएं । प्राचार्य इसे विभाग को उपलब्ध कराएंगे। विभाग द्वारा राशि प्राप्त होने पर कार्यपालक अभियंता पीएचईडी के द्वारा आयरन ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जाएगा।
निरीक्षण के समय, प्राचार्य कामेश्वर नारायण सिंह राजकीय पॉलीटेक्निक,कार्यपालक अभियंता पीएचईडी,सहायक अभियंता ,भवन प्रमंडल समस्तीपुर उपस्थित थे।