( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! शुक्रवार को समस्तीपुर में खेल भवन सह व्यायामशाला का मुद्दा बिहार विधानसभा में गूंजा l समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री से समस्तीपुर के काशीपुर स्थित आरएसबी इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत खेल भवन सह व्यायामशाला निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया l
उन्होंने कहा कि इस सन्दर्भ में कार्यालय जिला खेल पदाधिकारी, समस्तीपुर के पत्रांक-238 दिनांक-17/09/2022 के तहत मुख्यमंत्री खेल विकास योजनान्तर्गत खेल भवन सह व्यायामशाला निर्माण हेतु जिला मुख्यालय में अवस्थित आरएसबी इन्टर विद्यालय, समस्तीपुर में उपलब्ध भूमि को चयनित किया गया है l जिसके लिए उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने अपने पत्रांक- 202, दिनांक-16/09/2022 के माध्यम से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी निर्गत कर चुके हैं। जनहित में समस्तीपुर जिला मुख्यालय स्थित उक्त इंटर कॉलेज में खेल भवन सह व्यायामशाला का निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान किया जाना चाहिए l विभागीय मंत्री ने विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन को भरोसा दिलाया कि शीघ्र - यथाशीघ्र इसे क्रियान्वयन कराया जाएगा l विधायक के द्वारा सदन में मामला उठाने को लेकर शहरवाशियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है !