( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर ! एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया की बिहार शाखा के तत्वावधान में शहर के रेलवे अधिकारी क्लब स्थित ललित कला केंद्र में 24 नवंबर को आयोजित हुए तीन दिवसीय राज्यस्तरीय कांफ्रेंस का 26 नवंबर को जेनरल बोर्ड कमेटी की बैठक व पीजी के छात्रों के बीच क्विज प्रतियोगिता व पुरस्कार सम्मान के साथ बेसिकॉन 2023 का समापन हो गया। क्विज प्रतियोगिता में बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज के पीजी के छात्रों के बीच 30 प्रश्नों के प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विजताओं को क्रमशः 50, 25 और 10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। इस तीन दिवसीय राज्यस्तरीय कॉन्फ्रेंस के पहले दिन सर्जरी में आधुनिक तकनीक के प्रयोग के बारे में लाइफ सर्जरी के माध्यम से भाग ले रहे डेलीगेटों को अवगत कराया गया। इस दौरान तीन बांझपन, एक स्तन कैंसर व अन्य यूट्रस से संबंधित 16 ऑपरेशन 11 सदस्ययी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के द्वारा निशुल्क किया गया।
आधुनिक तकनीक के जरिये लाइव ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों की टीम में दिल्ली से एक डॉक्टर, कोलकाता के दो डॉक्टर, पटना एम्स व पटना बिग अपॉलो के दो-दो डॉक्टर, मुजफ्फरपुर एवं बेगूसराय के एक-एक डॉक्टर एवं समस्तीपुर से सर्जन डॉ महेश ठाकुर एवं सर्जन डॉ डीपी तिवारी शामिल थे। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ जीसी कर्ण ने बताया कि व्याख्यान में मलद्वार से जुड़ी बीमारी, उम्र बढ़ने के साथ आने वाली बीमारियों के संबंध में विशेष रूप से चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि समापन बैठक में पूरे कॉन्फ्रेंस की समीक्षा हुई। जिसमें सभी ने एक स्वर में इस पूरे कॉन्फ्रेंस को अद्वितीय करार दिया। इस कांफ्रेंस के दूसरे दिन करीब 75 पीजी स्टूडेंट के द्वारा अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया गया। साथ ही इसमें 75 पोस्टर सेशन भी किया गया।दूसरे सत्र में विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा खास विषय पर व्याख्यान दिया गया।
वहीं सर्जरी में लेजर विधि के महत्व व उससे जुड़ी जानकारियों के संबंध में उपस्थित डेलीगेटों को अवगत कराया गया। डॉ श्री कर्ण ने बताया कि यहां भाग लेने आए डेलिगेट इस कांफ्रेंस के माध्यम से अपना ज्ञानवर्धन कर गए हैं। इससे निश्चित तौर पर मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। इस कांफ्रेंस के दौरान एएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार जैन, पूर्णियां से आए डॉ प्रेमचंद्र झा, एएसआई बिहार के अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय कुमार, भागलपुर से आए डॉ जेपी सिंहा, मुजफ्फरपुर से आए डॉ भारतेंदु कुमार, आईजीएमएस पटना के डॉ मुकेश कुमार ने सर्जरी में आधुनिक तकनीक पर अपने अनुभवों को साझा किया। वहीं इस कॉन्फ्रेंस दौरान डॉ एके झा, डॉ यूसी ईस्सर, डॉ एसी सिंहा, डॉ आरएन सिंह, डॉ हेमंत कुमार सिंह, डॉ सुप्रियो मुखर्जी, डॉ महेश ठाकुर, डॉ राजेश कुमार, डॉ जयकांत, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ अभिषेक झा, डॉ सुमित कुमार, डॉ मनीष साह, डॉ डीपी तिवारी डॉ शुशांत, डॉ प्रदीप कुमार,सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।