समस्तीपुर: मवेशी तस्करों ने थानाध्यक्ष को मारी गोली इलाज के लिए आईजीएमएस पटना जाने के दौरान हुई मौत। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! इन दिनों अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो अब खाकी को ही अपना निशाना बना रहे हैं । ताजा मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र की है । जहां मवेशी तस्करी की सूचना पर रेड करने पहुंचे मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष को अपराधियों ने गोली मार दिया । गंभीर स्थिति में उन्हें दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है आनन फानन में बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया वहाँ से भी रेफर कर दिया गया पटना के आईजीएमएस किया गया जहाँ रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई! 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोहनपुर ओपी क्षेत्र में इन दोनों मवेशी चोरी की घटना हो रही थी । मवेशी तस्कर की सूचना पर थानाध्यक्ष दलबल के साथ दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में शहबाजपुर में रेड करने पहुंचे थे । इस दौरान अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी । बताया जा रहा है की गोली सर और आंख के बीच लगी है । घटना के बाद पूरे पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है । इस संबंध में एसपी विनय तिवारी का बताना है कि मोहनपुर ओपी क्षेत्र में लगातार मवेशी चोरी की घटना हो रही थी । इसको लेकर थाना अध्यक्ष नंद किशोर यादव के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही थी । इस दौरान उन्हें सूचना मिली की दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में मवेशी तस्कर सक्रिय हैं । इस सूचना पर रेड करने पहुंचे थे । वहां उनके द्वारा एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया था । इसके साथ ही एक ट्रक और पिकअप भी जप्त किया गया है । गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के आधार पर वह उनके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए गए थे । इस दौरान उन पर फायरिंग कर दी गई , जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं जिसे ईलाज़ के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था जहाँ डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुये पटना के आईजीएमएस रेफर किया गया जहाँ रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई है! उन्होंने बताया कि उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा, वहीं उन्होंने बताया कि यह पूरा पशु तस्कर गिरोह नालंदा जिले का बताया जा रहा है इस मामले में तीन पशु तस्कर को दबोचा गया है उनसे गहन पूछताछ की जा रही है !

Previous Post Next Post