झुन्नू बाबा
ताबड़तोड़ चोरी ने पुलिस की कर दी नींद हराम
समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले में इन दोनों चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है। पुलिस की कड़ी चौकसी एवं 24 घंटे गश्ती के बावजूद चोर अपने मंसूबे में सफल हो रहे हैं। हालांकि पुलिस चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए तमाम उपाय कर रही है, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पा रही है। पिछले 7 दिनों से दलसिंहसराय में चोर काफी उत्पात मचा रखा है पुलिस की कड़ी चौकसी के बावजूद अब तक एक भी चोर की गिरफ्तारी तो दूर पहचान भी नहीं हो पाई है।
इन दिनों खासकर जिले के दलसिंहसराय चोरों का टारगेट बना हुआ है। जहां पिछले सात दिनों से प्रत्येक रात भीषण चोरी की घटना को चोर अंजाम दें रहे हैं। चोर को शिकंजा में लेने के लिए पुलिस हर दिन नया चक्रव्यूह रच रही है, लेकिन चोर इतने शातिर हैं कि वे पुलिस के चक्रव्यूह को भेदकर चोरी की एक के बाद एक घटना को अंजाम देते जा रहे हैं। यहां तक कि जिन इलाकों में पुलिस गश्ती करती रहती है उधर ही चोर एक साथ कई घरों में चोरी कर आराम से निकल जाते हैं। लगातार हो रही चोरी से दलसिंहसराय पुलिस के साथ साथ जिले की पुलिस की भी नींद हराम हो चुकी है। चोर को अपने चक्रव्यूह में फंसाने के लिए पुलिस प्रत्येक दिन रणनीति बनाती है, लेकिन रात में चोर उसे विफल कर देते हैं। वे एक साथ कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। लगातार चोरी की घटना को देखते हुए दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश पांडेय ने कहा कि चोरी की घटना को लेकर पुलिस काफी गंभीर है। इसे चुनौती के रुप में लेते हुए पुलिस कार्य कर रही है। इसमें जनसहयोग की भी जरुरत है। उन्होंने लोगों को घर बंद कर सोने एवं घटना को लेकर सतर्क रहने व किसी को किराया देने से पहले उसकी पूरी जांच पड़ताल करने के साथ ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी देने की सलाह दी है। दलसिंहसराय में ताबड़तोड़ हो रहे चोरी की घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। आखिर ऐसा कौन सा गिरोह है जो दलसिंहसराय में पुलिस की चौकसी को धत्ता बताते हुए हर रात एक नए क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। जिले की शायद यह पहली घटना है जहां एक ही क्षेत्र में तावड़ तोड़ भी चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। हालांकि दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस लगातार गस्ती के साथ ही छापेमारी में जुटी है।
दलसिंहसराय डीएसपी ने भी लोगों को सतर्क व सजग रहने की अपील करते हुए घर को ठीक ढंग से बंद कर सोने की अपील की है ताकि चोर घर में प्रवेश नहीं कर सके !