झुन्नू बाबा
समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलिया बांध के पास अपराधियों ने एक सब्जी विक्रेता को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल की पहचान खैरी पंचायत के सिरोपट्टी सिरहा वार्ड नंबर 10 निवासी और स्वर्गीय रामखेलावन सिंह के पुत्र रामशोभित सिंह 55 वर्ष के रूप में हुई है। गोली सब्जी विक्रेता के दाहिने कंधे में लगी है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों के द्वारा आनन-फानन में उसे इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।
घटना के संबंध में पीड़ित परिजनों ने बताया कि दो बाइक से आए चार बदमाशों ने उन्हें रास्ते में घेरकर गोली मार दी। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गांव में आपसी पूर्व विवाद को लेकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ उनका विवाद चल रहा था और उस मामले में बदमाशों को आजीवन कारावास की सजा भी हुई थी। उसी का बदला लेने को लेकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। वहीं खानपुर थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।