झुन्नू बाबा
समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के भानपुर गांव में होटल मैनेजमेंट का घर में बेरोजगार बैठे युवक ने फंदे से लटककर जान दे दी ।युवक की पहचान गांव के ही नोनू साह जो एयरफोर्स में हवलदार है। उनके पुत्र संदीप कुमार साह 22 वर्ष के रूप में की गई है। परिवार लोगों को घटना की जानकारी लगातार युवक द्वारा फोन नहीं उठाने के बाद मिली। क्योंकि गांव में वह अकेला था। और उसके पिता अपने कार्यस्थल कलायकुंड बंगाल में थे।
पिता द्वारा पड़ोसियों को फोन की गई और पड़ोसी ने घर की चारदीवारी फांद कर अंदर प्रवेश किया तो युवक का शव फंदे से लटकता मिला। हालांकि युवक के कमरे का खुला हुआ था। लोग तरह-तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं। घटना की सूचना पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। इस घटना के बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया है। घटक संबंध में बताया गया है कि संदीप कुमार साह होटल मैनेजमेंट करने के बाद कुछ दिन नौकरी करने के लिए दुबई भी गया था। गत महीना ही वह दुबई से वापस लौटा था। मृतक के पिता नूनू शाह ने बताया कि कलायकुंडा से वे लोग गत 29 जुलाई को समस्तीपुर आए थे । दो 3 दिन रहने के बाद परिवार के अन्य लोग वापस लौट गए। संदीप ने कहा कि वह अभी गांव में ही रहना चाहता है। उन्होंने बताया कि मंगलवार से अचानक संदीप ने फोन उठाना बंद कर दिया। बुधवार को भी फोन नहीं उठा तो उन्होंने अपने पड़ोसी को फोन किया। बाउंड्री वाल फांद कर पड़ोसी ने अंदर प्रवेश किया तो देखा कि बाहर का किवाड़ खुला हुआ है । जब वह अंदर कमरे में गया तो देखा कि संदीप पंखे से लटक रहा है। इसके बाद परिवार समेत वह आज सुबह समस्तीपुर पहुंचे मामले की जानकारी पुलिस को पूर्व में ही दे दी थी। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। बताया गया है कि युवक होटल मैनेजमेंट करने के बाद दुबई गया था लेकिन दुबई में उसकी नौकरी छूट गई ।जिसके बाद वह वापस समस्तीपुर लौटा था। उसके पिता उसे एयर फोर्स में भेजना चाहते थे लेकिन वह एयरफोर्स के बदले होटल मैनेजमेंट में अपना करियर देख रहा था। नौकरी नहीं मिलने के कारण वह डिप्रेशन में था। हालांकि मृतक के पिता का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं थी और वह लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं का तैयारी कर रहा था। कुछ दिन पूर्व ही प्रतियोगी परीक्षा देकर लौटा था। खानपुर थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है मृतक के घर की कीवाड़ खुली हुई थी जिससे संदेश भी हो रहा है। हालांकि परिवार के लोगों इस मामले में अब तक कोई आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।