समस्तीपुर: राजगीर मेले में समस्तीपुर की बेटियां नावार्ड स्टाॅल पर सजायेंगी मिथिला पेंटिंग। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर 3 राजगीर में चल रहे सुप्रसिद्ध मलमास मेले में नाबार्ड द्वारा 8 से 17 अगस्त तक लगाये जाने वाले स्टाॅल पर समस्तीपुर की बेटियां मिथिला पेंटिंग का जलवा बिखेरेंगी।

 यह जानकारी देते हुए औसेफा के निदेशक देव कुमार ने बताया कि नाबार्ड प्रायोजित अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा तीस बच्चियों को मिथिला लोक चित्रकला का प्रशिक्षण दी गयी थी।

उन्होंने बताया कि राजगीर मलमास मेले के प्रदर्शनी में संस्था के प्रशिक्षित युवा कलाकार मधु देवी एवं सौम्या सुमन का चयन किया गया है जो समस्तीपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। 

  नाबार्ड के जिला प्रबंधक अभिनव कृष्ण ने चयनित कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि नाबार्ड की ओर लगाये गये मेले में खाने-पिने तथा आवासन की नि: शुल्क व्यवस्था की गई है।

समस्तीपुर के एलडीएम पी.के.सिंह ने भी कलाकारों को बधाई दी है। औसेफा निदेशक ने बताया कि मेले की तैयारियों को लेकर शहर के मीनाक्षी उत्सव पैलेस में बैठक की गई।  जिसमें सर्वश्रेष्ठ कलाकार मुस्कान, सौम्या सुमन, गायत्री कुमारी, मधु देवी, अन्नु शर्मा, प्ररेणा कुमारी, रजनी कुमारी, मोनिका कुमारी, माधवी कुमारी, प्रिया कुमारी द्वारा बनाए गए मिथिला पेंटिंग का चयन किया गया।

Previous Post Next Post