झुन्नू बाबा
समस्तीपुर जिले के घटहो ओपी अंतर्गत कांचा चौक से उत्तर भारत गैस एजेंसी के निकट एसबीआई सीएसपी संचालक के कर्मी से हथियारबंद अपराधियों ने तीन लाख रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गए। बताया गया है कि सीएसपी संचालक का कर्मी रुपयों से भरा बैग लेकर सीएसपी जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर कर्मी से रुपयों से भरा बैग लूट लिया फिर वहां से फरार हो गए।
इसकी सूचना कर्मी ने स्थानीय थाना को दी। सूचना पर दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पांडे भी पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं। डीएसपी ने बताया कि अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है। जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।बताया जाता है कि मंगलवार को सीएसपी उप संचालक विनय कुमार अपने घर कांचा से बहादुरपुर एसबीआई ब्रांच जा रहे थे इसी बीच घात लगाए तीन की संख्या में पल्सर बाइक पर सवार हथियार बंद अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर रुपये से भरा बैग लूटकर मोहिउद्दीननगर की ओर फरार हो गया है, स्थानीय लोगों ने बताया कि दिनदहाड़े बेलगाम अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद से स्थानीय लोगों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गया है !