समस्तीपुर: पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर किया जख्मी। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

 गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज ।

समस्तीपुर! ज़िले के मथुरापुर थाना क्षेत्र में एक वहशी पति की दरिंदगी देखने को मिली है जहां पारिवारिक कलह में कुल्हाड़ी से वार कर अपनी पत्नी को जख्मी कर दिया । मामला मथुरापुर ओपी के झिल्ली चौक के पास की है । जख्मी महिला की पहचान मथुरापुर ओपी क्षेत्र के निवासी मो0 अज़ीज़ की पत्नी चांदनी खातून के रूप में हुई है । वहीं घटना के बाद आरोपी पति मोहम्मद अजीज मौके से फरार हो गया । घटना के संबंध में जख्मी महिला की मां का बताना है कि पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था ।

 बीती रात से ही दोनों के बीच विवाद हो रहा था । मंगलवार को दोपहर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, विवाद के दौरान पति ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी पर वार कर दिया । जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई । आनन-फानन में उसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वही मामले के संबंध में थानाध्यक्ष मो0 खुशबुद्दीन का बताना है कि पारिवारिक कलह में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से वार कर जख़्मी कर दिया है । आरोपी पति घटना के बाद से फरार है । आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।

Previous Post Next Post