समस्तीपुर: नाबार्ड ने प्रखंडों में कई योजनाओं का किया उदघाटन। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर। नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डाॅ. सुनील कुमार ने सोमवार को सरायरंजन पश्चिमी पैक्स गुढ़मा में रुरल हाट का उद्घाटन किया। साथ ही पैक्स को नाबार्ड द्वारा दी गई मूलभूत सुविधाओं का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नाबार्ड कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए नवोन्मेष कार्यक्रम करती है। इन्हीं कार्यक्रमों के तहत नाबार्ड द्वारा स्वीकृत रुरल हाट जनमानस के कल्याण हेतु समर्पित है। इस रुरल हाट से सब्जी उत्पादकों एवं विक्रेताओं की नियमित आय में वृद्धि होगी। 

उन्होंने पैक्स से संबंधित विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने इस पैक्स तारीफ करते हुए आने वाले दिनों में नई उंचाई छूने हेतु शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात समस्तीपुर डिस्ट्रिक्ट काॅपरेटिव सेन्ट्रल बैंक का अवलोकन किया।  तत्पश्चात खानपुर प्रखंड में नाबार्ड प्रायोजित स्नेहलता सामाजिक सुरक्षा एवं शोध संस्थान द्वारा दो पहिया मोटरसाइकिल रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया। इस अवसर उन्होंने युवाओं को नवीन रोजगार सृजन करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने जूट बैग तथा मच्छरदानी व पर्दा निर्माण नाबार्ड प्रशिक्षित लाभार्थियों को एसबीआई द्वारा मुद्रा योजना के तहत ऋण स्वीकृती पत्र दिया। मौके पर एजीएम नाबार्ड एच. के. महतो, डीडीएम नाबार्ड अभिनव कृष्ण, जिला सहकारिता पदाधिकारी सफदर रहमान, एमडी डीसीसीबी  शहनवाज आलम, बीडीओ खानपुर श्रुति, पैक्स अध्यक्ष विपिन ईश्वर, औसेफा निदेशक देव कुमार, संस्था के निदेशक विवेक कुमार, सुनील कुमार, अजय कुमार आदि थे।

Previous Post Next Post