झुन्नू बाबा
टारगेट पूरा करने के लिए वरीय अधिकारियों के दवाब में किया जा रहा झोलझाल
बाइक वितरण समारोह के दौरान एक वाहन स्वामी ने किया खुलासा
समस्तीपुर ! चोरी, लूट, छिनतई या अन्य केसों में गायब हुई बाईकों की बरामदगी के लिए जिला पुलिस के द्वारा मिशन अरुणोदय चलाया जा रहा है. इस अभियान के शुरुआती समय में पूरे राज्य में समस्तीपुर पुलिस ने काफी सराहनीय काम किया. जिसका परिणाम है कि राज्य भर में मोबाइल व बाइक बरामदगी में समस्तीपुर पुलिस पहले पायदान पर है.
जिले के वरीय अधिकारियों ने इस पोजीशन को बनाये रखने के लिए अभियान से जुड़ी स्पेशल टीम के साथ साथ सभी थानाध्यक्ष को टारगेट तय कर दिया है. जानकार पुलिस सूत्रों का बताना है कि सभी थाना को हर महीने कम से कम पांच बाइक बरामद करने को कहा गया है. लेकिन अब यह टारगेट थानाध्यक्षों के गले का फ़ांस बन गया है. लूट, चोरी व छिनतई आदि की बाइक नहीं मिलने पर अब मांग-चांग कर या वाहन जांच के दौरान पकड़ी गयी बाइक एवं लावारिस अवस्था में खड़ी बाइकों को उठाकर टारगेट पूरा किया जा रहा है. यह पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें कुछ ऐसी भी बाइकें हैं जिन्हें शराब के केस में पकड़े जाने के बाद उत्पाद विभाग ने नीलाम कर दिया था. इसका खुलासा रविवार को पटेल मैदान में बाइक वितरण समारोह के दौरान कुछ वाहन स्वामियों ने किया है. सरायरंजन थाना क्षेत्र के बरबट्टा निवासी मनोज कुमार राय का कहना है कि चार दिन पूर्व उन्होंने उत्पाद विभाग के नीलामी में एक बाइक खरीदी थी. उसे थाना के छोटा बाबू फोन करके मंगवाये हैं. हरपुर खेड़ी निवासी श्रवण महतो के अनुसार उनकी बाइक साढू ले गये थे. एक स्थान पर खड़ी करके रखे थे. पुलिस लावारिस बता कर उठाकर थाना ले आयी. जब थाना पर अपनी बाइक लेने गए तो बोला गया कि पेपर लेकर आओ. जब पेपर लेकर गए तो बोला गया कि पटेल मैदान में एसपी साहब के हाथों दिया जायेगा. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है, लेकिन इसको लेकर पूछे जाने पर एसपी विनय तिवारी ने इससे साफ इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है.!
Tags:
Samastipur News