झुन्नू बाबा
समस्तीपुर !उजियारपुर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन परिसर में, बुधवार 2 अगस्त को आहूत व्यापार मंडल चुनाव में, अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी सह लोहागीर पैक्स अध्यक्ष, मनोज कुमार चौधरी को उजियारपुर पुलिस ने, मतदान के बाद मतपत्र का नमूना वायरल करने के जुर्म में हिरासत में ले लिया, तथा चुनाव संपन्न होने तथा मतगणना समाप्त होने के बाद, लोहागीर पैक्स अध्यक्ष मनोज चौधरी को उजियारपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि उजियारपुर थानाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ने गिरफ्तार पैक्स अध्यक्ष मनोज चौधरी को, बंध पत्र बनाने के बाद मुक्त कर दिया। इस घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित, ई किसान भवन परिसर में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा था। इसी बीच सुचना मिली कि, सोशल मिडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर, मतदान किया हुआ मतपत्र का नमुना बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसकी सुचना अध्यक्ष पद के ही अभ्यर्थी अनिल कुंवर ने तत्काल, पीठासीन पदाधिकारी को दिया। जिसके बाद पीठासीन पदाधिकारी ने, मतपत्र के नमूना को वायरल करने वाले व्यक्ति पहचान करनी शुरू कर दी। पहचान पुख्ता होने पर जानकारी मिली की मतपत्र के उस नमुने को, व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी मनोज चौधरी ने वायरल किया है। जिसके बाद पीठासीन पदाधिकारी ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ, स्थानीय थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। उधर थानाध्यक्ष उजियारपुर डॉ अनिल कुमार ने, प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर, लोहागीर पैक्स अध्यक्ष सह व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी लोहागीर निवासी, मनोज चौधरी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। जहां बंध पत्र बनबाकर मुक्त कर दिया। हालांकि इस दौरान मनोज चौधरी की गिरफ्तारी के बाद, उनके समर्थकों के बीच हरकंप मची रही। वहीं थाना से मुक्त होने के बाद मनोज चौधरी समर्थकों ने राहत की सांस ली।