समस्तीपुर: खेत में धान रोपनी कर रहें किशोर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने खेत में धान रोपनी कर रहे किशोर को खेत से बुलाकर दो गोली मारकर हत्या कर दी । हालांकि गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया यहां जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक किशोर की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 निवासी रामबाबू राय के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में हुई है सूचना पर पहुंची मामले की जांच में जुटी है ।

 श्री पिंटू के पिता का बताना है कि घटना सुबह 9:00 बजे की है जब खेत में की रुपए कर रहा था तभी गांव के ही कुछ बदमाशों ने उसे खेत से गाछी में बुलाया उसके कुछ देर बाद उसे गोली मारने की खबर मिली और वारिसनगर पाताल में भर्ती की बात कही थी लेकिन जब वह अस्पताल पहुंचा तब डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था उन्होंने बताया कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी फिर भी उसकी गोली मारकर हत्या कर दी । सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय का बताना है कि परिवार वालों ने गांव के ही लोगों को गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है जिस पर आरोप लगा है उसने ही वारिसनगर अस्पताल में उसे भर्ती कराया । जब पुलिस को सूचना मिली तो उसे सदर अस्पताल ईलाज़ के लिए लाया गया है इस मामले में पुलिस ने घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कर रही है मृतक को देखने से मालूम चलता है की काफी नजदीक से गोली मारी गई है । पुलिस अलग अलग बिंदुओं पर जांच कर जल्द से जल्द मामले का खुलासा कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ! इधर घटना को लेकर गाँव मे तनाव बना हुआ है !

Previous Post Next Post