समस्तीपुर: खेत में सोए किसान की गला दबाकर हत्या। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

कुछ दिन पूर्व भी चाकू गोद किया गया था हत्या का प्रयास


समस्तीपुर। जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में खेत में सोए किसान की गला दबाकर हत्या कर दी गयी। मंगलवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी पंचायत स्थित छतवारी गांव के वार्ड 14 सब्बा बड़ निवासी स्व सरयुग सिंह के 53 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र सिंह के रूप में की गयी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी। मिली जानकारी के अनुसार उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी पंचायत स्थित छतवारी गांव के रहुआ चौड़ से मंगलवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया।

 शव मिलने की सुचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। साथ ही सैकड़ों लोगों की भीड़ घटना स्थल पर शव को देखने पहुंच गयी। फिर इसकी सूचना उजियारपुर पुलिस एवं दलसिंहसराय डीएसपी को भी दी गयी। चौर में अधेड़ किसान के शव मिलने की सूचना मिलते ही दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय, उजियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की। साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी एवं पहचान के लिए श्वान दस्ता टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया। जिसके बाद पूरे मामले की जांच में पुलिस टीम जुट गयी। शव की पहचान होने के बाद पुलिस परिजनों से भी पूछताछ की। फिर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस मामले में दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या करना प्रतीत हो रहा है। पुलिस हर बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व भी राजेंद्र सिंह पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनिया गांव के एक बगीचे में जानलेवा हमला किया गया था। इस दौरान भी बदमाशों ने चाकू से गोदकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। फिर बेहोश होने पर उसे मरा समझकर बगीचे में फेंक दिया।

Previous Post Next Post