झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! रविवार को कारखाना-स्टोर शाखा परिषद की बैठक मण्डलीय यूनियन कार्यालय में सहायक महामंत्री सह चुनाव पर्यवेक्षक के उपस्थित में सम्पन्न हुई।
कारखाना-स्टोर शाखा का टीजीएम कारखाना-स्टोर के कर्मचारियों की उपस्थिति में मण्डलीय कार्यालय में सम्पन्न हई । कुल 19 नामांकन किया गया जिसमें 14 आवेदन वैध एवं 05 आवेदन अवैध हुआ। 14 पदों का चुनावी प्रक्रिया के उपरांत निर्विरोध चुने गए पदधारकों में जितेंद्र कुमार मंडल अध्यक्ष, अमरजीत कुमार शाखा सचिव एवं 12 अन्य पदाधिकारी घोषित हुए। उसके बाद मनोज कुमार एवं सतीश चंद्रा द्वारा ट्रेड यूनियन एडुकेशन एवं मेन्टल हेल्थ कार्यक्रम किया गया।
मुख्यालय शाखा से अध्यक्ष मनोज कुमार, शाखा सचिव आर एन झा , विनोद कुमार, चंद्रभूषण राय, इंद्रजीत कुमार ईश्वर,आउटडोर शाखा से संयुक्त शाखा सचिव अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष देवाशीष भद्रा, लोको शाखा से मिथिलेश कुमार सतीश चंद्रा भी उपस्थित रहे । इस आशय की सूचना प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा मंडल मंत्री केके मिश्रा ने दिया है !