समस्तीपुर: कारखाना स्टोर शाखा परिषद का चुनाव में लगा धांधली का आरोप। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! रविवार को कारखाना-स्टोर शाखा परिषद की बैठक मण्डलीय यूनियन कार्यालय में सहायक महामंत्री सह चुनाव पर्यवेक्षक के उपस्थित में कराये गये चुनाव को लेकर मंडल मंत्री के के मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाया गया है जिसमे कहा गया है कि बिना किसी सूचना के यूनियन कार्यालय में रविवार को मंडल मंत्री के के मिश्रा के नेतृत्व में बंद कमरे में चुपके से चुनाव कराने का आरोप पूर्व शाखा प्रभारी अरविंद कुमार ने लगाया है! 

वहीं चुनाव के बाद कारखाना-स्टोर शाखा का के दर्ज़नो कर्मचारियों ने मंडल मंत्री के विरोध में यूनियन कार्यालय में जमकर हल्ला बोलते हुए नारेबाजी किया है ! मौके पर,लक्षमण कुमार, राम नरेश राय, चंद्रशेखर राय, मनीष कुमार, राय सकल राय, अजित कुमार, सत्यजीत कुमार, प्रीतम कुमार, विनोद पासवान, बिपिन कुमार, बृज मोहन यादव, पूर्व शाखा मंत्री राजू कुमार राम, राजेश कुमार, अशोक कुमार एवं अमित कुमार आदि दर्ज़नों कर्मचारी मौजूद थे !

Previous Post Next Post