समस्तीपुर: जातीय गणना आर्थिक न्याय की दिशा में बहुत बड़ा क्रांतिकारी कदम : रोमा भारती। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! हाई कोर्ट द्वारा जातीय जनगणना पर रोक हटाए जाने पर समस्तीपुर राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष सह पुर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने कहा कि बिहार में जाति आधारित गणना की राह की अड़चन समाप्त हुई. उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि हमारी सरकार के जाति आधारित सर्वे से प्रामाणिक, विश्वसनीय और वैज्ञानिक आँकड़े प्राप्त होंगे। इससे अतिपिछड़े, पिछड़े तथा सभी वर्गों के गरीबों को सर्वाधिक लाभ प्राप्त होगा। जातीय गणना आर्थिक न्याय की दिशा में बहुत बड़ा क्रांतिकारी कदम होगा।

 रोमा भारती ने केंद्र से भी आवाह्न किया है कि केंद्र सरकार जातीय गणना करवाए। ओबीसी प्रधानमंत्री होने का झूठा दंभ भरने वाले देश की बहुसंख्यक पिछड़ी और गरीब आबादी की जातीय गणना क्यों नहीं कराना चाहते,उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि यह गणना सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक न्याय का दिशा और दशा तय करेगा। अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने जनता जनार्दन को बधाई, और तेजस्वी यादव व नीतीश कुमार को साधुवाद देते हुये कहा कि उनकी पहल रंग लाई! इस बात को भुलाया नहीं जा सकता कि प्रधानमंत्री से सर्वदलीय शिष्टमंडल के मिलने का प्रस्ताव तेजस्वी यादव का ही था। और वहाँ से देश में जातिवार जनगणना से इंकार के बाद बिहार सरकार अपने खर्च पर एक मिशन की तरह जाति आधारित गणना और आर्थिक सर्वेक्षण करा रही है। निस्संदेह, इससे नीति-निर्माण व कमज़ोर वर्ग के उत्थान में सहूलियत होगी तथा समाज के सर्वांगीण विकास का सपना साकार होगा। हाई कोर्ट के द्वारा जातीय जनगणना रोक हटाए जाने पर पार्टी के पदाधिकारी किसान सेल के जिला अध्यक्ष राजेश्वर महतो, जिला प्रवक्ता संजय नायक,  राकेश कुमार, जिला महासचिव ललन यादव, राम विनोद पासवान, राजेंद्र राम, मोहम्मद यूसुफ, कक्कू यादव, रोशन यादव, धर्मेंद्र यादव पंकज पोद्दार आदि ने अपनी खुशी जाहिर की।

इस आशय की जानकारी राजद जिला प्रवक्ता संजय नायक ने प्रेस को दी।

Previous Post Next Post