समस्तीपुर: लूट में विफल होने पर अपराधियों ने इंश्योरेंस कर्मी को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले में बेखौफ बदमाशों ने लूट की घटना में विफल होने पर युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया। गोली लगने के बावजूद युवक काफी दूर तक बाइक चलाता रहा। बाद में एक लाइन होटल पर रुककर उसने लोगों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना सरायरंजन थाना क्षेत्र के वरुणा रसलपुर एवं पटेल चौक के बीच एनएच 322 की बतायी गयी है।

बताया जाता है कि बुधवार की देर शाम युवक अपनी बाइक से जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की नियत से युवक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवक चकमा देकर भाग निकला। जिसके बाद बदमाश ने युवक पर गोली चला दी, जो गोली युवक के पीठ में लगी। जख्मी युवक की पहचान हलई ओपी क्षेत्र के केशो नारायणपुर निवासी अंकित कुमार झा के रूप में की गई है।

जख्मी युवक इंश्योरेंस कंपनी का कर्मी हैं। फिलहाल जख्मी युवक को इलाज समस्तीपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं घटना की सुचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम इंश्योरेंस कर्मी बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान वरुणा रसलपुर एवं पटेल चौक के बीच सुनसान जगह पर बाइक सवार दो बदमाश ने उसे रुकने का इशारा किया। बदमाशों की नियति पर शक होने के कारण युवक बाइक को नहीं रोका और बदमाश से बच निकल भागा। इसके बाद बदमाश ने युवक को पीछे से पीठ में गोली मार दी।

गोली लगने के बावजूद युवक बाइक चलाकर एक लाइन होटल पर पहुंचा। जहां लोगों ने उसे खून से लथपथ देखा तो उसे सहारा देकर बैठाया और घटना की जानकारी ली। फिर इसकी सूचना सरायरंजन पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही सरायरंजन पुलिस ने पहले युवक को समस्तीपुर के निजी अस्पताल में स्थानीय लोगों की मदद से भेज दिया। सरायरंजन थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। लूटपाट में सफल नहीं होने पर बदमाशों ने युवक को गोली मारी है। जिसकी जांच की जा रही है। जख्मी व्यक्ति अंकित झा हैं, जिसका इलाज चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

Previous Post Next Post