झुन्नू बाबा
• महिला बोगी में चढने से मना किया तो यात्री ने हायाघाट स्टेशन पर ट्रेन खुलते ही सिपाही पर पत्थर मारा, जख्मी
( झुन्नू बाबा )
समस्तीपुर- दरभंगा रेलखंड पर रविवार को एक ट्रेन स्कॉट पार्टी के एक सिपाही ने एक यात्री को महिला बोगी में चढने से मना किया तो यात्री ने हायाघाट स्टेशन पर ट्रेन खुलते ही सिपाही पर पत्थर से हमला बोल दिया। जिससे सिपाही जख्मी हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद युवक रेलवे लाइन पार कर फरार हो गया। जख्मी सिपाही दीपक कुमार को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिपाही दीपक समस्तीपुर जीआरपी में तैनात है। वह लखीसराय जिले का रहने वाला है।
जख्मी सिपाही ने बताया कि वह रविवार को दरभंगा से स्पेशल ट्रेन लेकर समस्तीपुर आ रहा था। दरभंगा में एक यात्री महिला बोगी में चढ़ने लगा। जिसे इन्होने रोक दिया। जिसके बाद उक्त यात्री पीछे चला गया। उन्होंने बताया कि जब ट्रेन हायाघाट स्टेशन पर रुकी और सिंगनल मिलने के बाद जैसे ही खुली तो उक्त युवक ने पत्थर से सिपाही पर हमला बोल दिया। जिससे दीपक का सिर फट गया। ट्रेन खुल चुकी थी। जिससे यात्री आराम से रेलवे लाइन पार कर फरार हो गया। बाद में सिपाही को समस्तीपुर में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जीआरपी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि हायाघाट स्टेशन पर सनकी टाइप युवक ने पत्थर चला दिया था। सिपाही का उपचार किया जा रहा है। मामले को देखा जा रहा है। जरूरत हुई मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।