समस्तीपुर प्रखंड के पुनास तथा सिंघिया खुर्द पंचायत में अंबेडकर परिचर्चा आयोजित किया गया। अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, संचालन राकेश कुमार ठाकुर एवं धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मुखिया रामविनोद पासवान ने की। बाबा साहेब के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया l समारोह को सम्बोधित करते हुए स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि डॉ. आंबेडकर शोषित व पीड़ित समाज को जगाने, संगठित करने, अपनी शक्ति से परिचित कराने तथा अपने अधिकारों का प्रयोग सम्मान सहित करने के लिए प्रेरित किया l
उन्होंने दलितों को “शिक्षित हो, संघर्ष करो और संगठित हो” का नारा देकर मुक्ति का रास्ता दिखाया l बाबा साहेब को केवल दलित हितों को बढ़ाने तथा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ही केवल याद नहीं किया जाता है बल्कि उन्हें राष्ट्र निर्माण एवं उसके आधुनिकीकरण में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए भी याद किया जाता है l बाबा साहब ने सामाजिक असमानता को दूर करने एवं वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने के उद्देश्य से भारतीय संविधान के निर्माण में अनेक प्रावधान किए l इसके लिए संपूर्ण देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे l मौके पर प्रवक्ता संजय नायक जिला सचिव राकेश यादव , प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव , पूर्व मुखिया रामविनोद पासवान , पंचायत समिति सदस्य मोo चांद, राजद नेता मन्नू पासवान , राकेश कुमार चिंटू , सोहन राय, विशेश्वर राय, बिलट सिह, रमोद कुमार सिह, विपिन कुमार ,पंकज पोद्दार, मंजूर आलम, कप्पल पासवान, जमीला खातून, कन्हैया कुमार,जगदीश सिंह, राकेश कुमार, राजकुमार राम,सुधीर ठाकुर,अजीत पटेल, शत्रुध्न पासवान,संजीत कुमार, राकेश कुशवाहा , ज्ञान प्रकाश झा उर्फ ज्ञानी झा , सुरेश राय, अशोक साह, धर्मेन्द्र पासवान , पंकज राय, भाग्यरथ सिह, मनोज कुमार बबलू, श्याम पासवान , अंकित वर्धन आदि मौजूद थे l