समस्तीपुर: पहले किया दोस्ती बहन के साथ अफेयर और फिर दोस्त की हत्या। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

4 महीने तक उलझी रही पुलिस, गर्भवती प्रमिका के लिए दोस्त की दगाबाजी की पूरी कहानी

समस्तीपुर ! पहले दोस्त की बहन से की दोस्ती फिर हुआ अफेयर। धीरे-धीरे मुलाकात का सिलसिला बढ़ा तो संजीत और उसकी प्रेमिका के बीच की दूरियां खत्म हो गईं। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने। इस बीच नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई। लड़की के भाई मनीष को जब पता चला तो उसने बहन के साथ मारपीट की। इस दौरान बहन का गर्भपात हो गया। यहीं से शुरू होती है समस्तीपुर में चार महीने पहले हुई हत्या की पूरी कहानी | 

4 मार्च को पटपारा गांव में ऑटो पर सो रहे ऑटो चालक मनीष कुमार की हत्या हो गई। घर वालों ने पड़ोस के युवक पर मर्डर का शक जाहिर किया। पुलिस घर वालों की बात मानकर तफ्तीश करती रही, लेकिन पुलिस अपराधी तक नहीं पहुंच पा रही थी। हाल ही में पुलिस को एक क्लू मिला। जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक के जिगरी दोस्त संजीत को गिरफ्तार किया। साथ ही जिसने हथियार मुहैया कराया था, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल देसी कट्टा, मोबाइल और बाइक भी बरामद किया गया है।


अपने दोस्त की हत्या के बाद संजीत मृतक के परिवार वालों के करीब रहा। वो दाह संस्कार में भी शामिल हुआ, लेकिन किसी को उस पर शक नहीं हुआ। एसपी विनय तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ऑटो चालक की हत्या के बाद मृतक के परिजनों ने गांव के पड़ोसी को आरोपित करते हुए केस दर्ज कराया था। इसमें कहा गया था कि पड़ोसी का भाई शराब का कारोबार करता है।

वह दो दिन पूर्व ही खगड़िया में शराब के साथ पकड़ा गया है। पड़ोसी को शक था कि मनीष की सूचना पर ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। इस कारण मनीष की हत्या कर दी गई, लेकिन इस घटना के तार नहीं जुट रहे थे। इस बीच पुलिस को इनपुट मिला। जिसके आधार पर जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक मनीष की संजीत कुमार से जिगरी दोस्त थी। आरोपी संजीत 2017 में दसवीं कक्षा में गया। बोर्ड की तैयारी की लिए उसने समस्तीपुर के एक कोचिंग में एडमिशन लिया। इस दौरान वह रोज मनीष के ही ऑटो से पढ़ने जाता था। इस दौरान दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी। दोनों एक दूसरे के घर आने जाने लगे। इसी बीच आरोपी संजीत की बातचीत मनीष की बहन से होने लगी। बातचीत प्यार में बदल गई। लड़की भी पढ़ने के लिए समस्तीपुर आती थी। पढ़ने के बहाने दोनों समस्तीपुर में ही होटल में मिलने लगे।

एसपी ने बताया कि दोनों के बीच पति पत्नी जैसा रिश्ता हो गया था। इसी बीच मृतक मनीष कुमार की बहन तीन माह की गर्भवती हो गई। जब इस बात की जानकारी मृतक मनीष को लगी तो उसने अपनी बहन के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान गर्भपात हो गया। इस बात की जानकारी बहन ने अपने प्रेमी को दी। इससे वह बौखला गया। प्रेमिका के साथ मारपीट की सूचना के बाद संजीत ने अपने दोस्त मनीष कुमार की हत्या कर देने की प्लानिंग की। मनीष ने अपने दोस्त सुमन कुमार राम से एक देसी कट्टा और गोली की मांग की। इसके लिए संजीत ने सुमने को 500 रुपए भी दिए ! 4 मार्च की रात संजीत अपनी बाइक से ग्राम पटपारा आया और टॉर्च से ऑटो में मनीष कुमार को सोता देख उसके सिर में एक गोली मारकर भाग गया। सुबह संतावना देने के लिए आरोपी मनीष के घर पहुंच गया। ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई शक संदेह न हो।

Previous Post Next Post