समस्तीपुर: चोरों ने दिया पुलिस को चुनौती पाँच लाख की चोरी, दो घरों में नगदी समेत गहने ले उड़े चोर। Samastipur News

  ( झुन्नू बाबा )

समस्तीपुर !  जिले के दलसिंहसराय में चोरों का आतंक कम नहीं हो रहा लगातार चौथे दिन चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया शनिवार रात चोरों ने दलसिंहसराय के वार्ड 10 और 12 मोहल्ले में 2 घरों में हाथ साफ किया। इस दौरान चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपए नगद समेत तीन लाख से अधिक के जेवरात आदि की चोरी कर ली। यहां बता दें कि लगातार हो रही चोरी की घटना के कारण बीती  रात दलसिंहसराय और आसपास के इलाके में पुलिस की गश्त तेज थी। बावजूद हुए इस चोरी की घटना से लोग स्तब्ध है।

 बताया गया है कि वार्ड 10 मोहल्ला में चोरों ने सूरज नारायण सिंह के घर से डेढ़ लाख रुपए नगद और करीब दो का गहना आदि की चोरी कर ली। सूर्यनारायण की बेटी का तिलक 16 अगस्त को जाना था ।

जिस कारण उन्होंने अपनी जमीन बेची थी। और रुपए घर में शादी की तैयारी को लेकर रखा था। इस घटना के बाद परिवारिक सदस्य काफी सदमे में हैं। उधर चोरों ने वार्ड 12 मोहल्ला के अजय कुमार के घर से करीब एक लाख का जेवर और पांच हजार नगद की चोरी कर ली। दोनों घरों में चोरी की जानकारी लोगों को सुबह हुई जब परिवार के लोगों की नींद खुली।

एक ही तरह का है चोरी करने का तरीका बताया गया है कि रात 12:00 बजे के आसपास परिवार लोग जगे हुए थे। 12:00 बजे के बाद लोग सोने गए थे। इसी दौरान चोरों ने हाथ साफ कर लिया। जब लोग की नींद खुली तो उनके घर का दरवाजा बाहर से बंद था हल्ला करने पर आसपास के लोगों ने की दरवाजा खोला तब लोगों को जानकारी मिली कि घर में चोरी की घटना हो गई है। बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। दलसिंहसराय में हो रही चोरी की घटनाओं में पूर्व में भी घर के बाहर से किवाड़ लगाकर घटना के बाद चोर फरार हो जाता है! बतादें की पिछले 6 दिनों में चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाता है!

Previous Post Next Post