समस्तीपुर: छेड़खानी का विरोध करने पर तीन युवती व एक युवक को मारपीटकर किया ज़ख्मी। Samastipur News

 झुन्नू बाबा

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहिउद्दीननगर स्टेशन रोड से घर जा रही तीन बहनों के साथ शनिवार की रात मनचले युवकों के द्वारा छेड़खानी व मारपीट की गई। मारपीट की घटना का विरोध करने पर तीनों बहनों के साथ मारपीट की गई। वहीं साथ चल रहे लड़कियों के भाई की भी उन मनचलों ने पिटाई की। 

दरअसल, मोहिउदीननगर रेलवे स्टेशन के समीप मिठाई की दुकान चलाने वाले राम प्रवेश साह के बच्चे भी दुकान पर रहकर दुकान चलाते है। शनिवार की रात उनके बच्चे दुकान बंद कर एक साथ घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में मनचले युवकों ने तीनों बहनों के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। छेड़खानी का विरोध किए जाने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। वहीं भाई की भी लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। घटना में चारों भाई-बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिनका इलाज मोहिउदीननगर पीएचसी में कराया गया। इसको लेकर पीड़िता ने मोहिउद्दीननगर थाना में कारवाई को लेकर आवेदन भी दिया है। वही इस मामले में थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि घटना को लेकर पीड़ितों के द्वारा थाना में आवेदन दिया है, घटना की जाँच पुलिस कर रही है!

Previous Post Next Post