झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सह राजद के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने शनिवार को धरमपुर में चेरी प्लाजा मार्केट में चेरी प्लाजा फ़ूड कार्नर का विधिवत उदघाटन करते हुये कहा कि धरमपुर के क्षेत्र में इस प्रकार के फ़ूड कार्नर के खोले जाने से यहाँ के लोगों को लज़ीज़ व्यंजन का लुफ्त उठा सकेंगे,
उन्होंने कहा कि पहले इस इलाके के लोगों को लज़ीज़ व्यंजन खाने के लिए बाजार का रुख करना होता था अब धरमपुर में ही लज़ीज़ व्यंजन का बेहतरीन व्यवस्था हो गया है, इस फ़ूड कार्नर में नॉन भेज की सभी प्रकार के व्यंजन यहाँ उपलब्ध है साथ ही पार्सल की सुविधा भी उपलब्ध है! मौके पर सैफुल इस्लाम,कैसीरुल इस्लाम, ख़ादिउल इस्लाम, मंज़रुल इस्लाम, एसएम मोनाजिर अली, ज़िले के लोकप्रिय समाजसेवी रज़ीउल इस्लाम रिज्जु, सैयद आज़म हुसैन, डॉ सफदर इमाम, अखलकुर रहमान शादाब, परवेज़ अहमद पप्पू मस्तान, अमानुल इस्लाम,तनवीरउल इस्लाम, तरीकुल इस्लाम, शारिक रहमान लवली,आदि लोग मौजूद थे ! विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने चेरी प्लाजा फ़ूड कार्नर के ओनर तौकीर अली को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है!