झुन्नू बाबा
समस्तीपुर: मथुरापुर ओपी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मनीषा कुमारी ने, एनडीपीएस मामले के नामजद अभियुक्त को बीती रात कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर चौक से गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत कर दिया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र के नागरबस्ती निवासी स्वर्गीय जगदीश पूर्वे के 45 वर्षिय पुत्र उमेश पूर्वे के रूप में की गयी है।
इस बाबत पुछे जाने पर मथुरापुर ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक मनीषा कुमारी ने बताया कि, जनवरी माह में उनलोगों को गुप्त सुचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के नागरबस्ती गांव में कुछ लोग हार्डवेयर की दुकान के आड़ में काफी खतरनाक नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर का कारोबार करते हैं। जिसके कारण आसपास के ग्रामीण इलाके के युवक व स्कूली बच्चे इस नशीला पदार्थ के लत का शिकार हो रहे हैं। सुचना मिलते ही उन्होंने नागरबस्ती गांव स्थित उक्त हार्डवेयर की दुकान में जब छापामारी की थी तो, उक्त दुकान में से कुल 30 पुड़िया ब्राउन सुगर बरामद किया गया। इस मामले में कुल 3 लोगों को नामजद करते हुए, प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। जिसमें से छापामारी के समय में ही, दुकान में बैठे उमेश पूर्वे के 30 वर्षिय पुत्र विक्की पूर्वे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इसी बीच गुरुवार 17 जुलाई की देर शाम एक बार फिर गुप्त सुचना मिली कि, मथुरापुर ओपी थाना कांड संख्या 24 / 23 के नामजद अभियुक्त को कल्याणपुर चौक पर देखा गया है। सुचना मिलते ही वह सदल बल कल्याणपुर चौक पर पहुंचे, और इस मामले के तीसरे अभियुक्त उमेश पूर्वे को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हालांकि इस मामले का तीसरा अभियुक्त पन्नालाल चौधरी फिलहाल जमानत पर है।