समस्तीपुर: बीयर छिपाकर ले जा रही पिकअप पलटी, गांव वालों में मची लूट। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर में मंगलवार सुबह एक पिकअप पलट गई। इस हादसे में पिकअप के नीचे छीपा शराब सड़क पर बिखड़ गया। घटना जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर मालपुर गांव के पास घटी। जहां आम की ट्रे के नीचे छिपा बीयर सड़क पर गिर गया। घटना के बाद वहां जुटे लोगों में बीयर की लूट मच गई। हालांकि घटना की सूचना पर तुरंत मौके पर उजियारपुर पुलिस पहुंच गई। लूटे गए बीयर की बरामदगी को लेकर छापेमारी कर रही है। 

घटना के संबंध में बताया गया कि एक पिकअप पर ऊपर से आम की टोकरी रखी हुई थी। जबकि नीचे भारी मात्रा में कैन बीयर छुपा कर रखा गया था लोगों ने बताया कि पिकअप तेज गति से मालपुर गांव के पास धमुआ चौक होते हुए चैता जाने वाली सड़क में जा रही थी।

इस दौरान पिकअप चालक असंतुलित हो गया और वाहन सड़क किनारे पलट गई। इस घटना के बाद सड़क और आसपास भारी मात्रा में बीयर बिखर गया। यह देख स्थानीय लोगों के बीच लूट मच गई। लोग बोरा आदि में भरकर बियर ले जाने लगे। हालांकि मामले की जानकारी तुरंत कुछ लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस लूट गए बियर के रिकवरी को लेकर आसपास सर्च अभियान चला रही है। लोगों का बताना है कि दुर्घटनाग्रस्त पिकअप गांव का ही है चर्चा यह भी है कि रात गांव में शराब की बड़ी खेप उतरी थी और छोटे गाड़ियों से विभिन्न जगहों पर पहुंचाया जा रहा था। उजियारपुर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर तुरंत पुलिस फोर्स को भेजा गया था कुछ बीयरलूटे जाने की सूचना है पुलिस टीम बीयर की रिकवरी को लेकर छापेमारी कर रही है। उन्होंने लोगों से आह्वान भी किया है कि जो लोग बीयर ले गए हैं वापस कर दें और पुलिस द्वारा उसे रिकवर किया जाएगा तो उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

अंगार घाट थाना क्षेत्र में डिलीवरी देने जा रहा था पिकअपबताया गया है कि पिकअप स डिलीवरी अंगार घाट थाना क्षेत्र में कारोबारी देने के लिए जा रहे थे लेकिन इसी दौरान यह हादसा हो गया जिसके बाद पिकअप का बाइक से एस्कॉर्ट कर रहे कारोबारी वहां से फरार हो गये।

Previous Post Next Post