झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में बिहार सरकार के गलत नीतियों खासकर दलितों के प्रति सौतेला व्यवहार को लेकर समस्तीपुर जिला मुख्यालय में 8 अगस्त को विशाल एक दिवसीय धरना 20 सूत्री मांगों को लेकर किया जा रहा है! इस धरना के मुख्य मांगों में दलित छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति जिसे बिहार सरकार ने खत्म कर दिया है उसे पुनः प्रारंभ करने के संबंध में दलितों के बढ़ते सामाजिक अत्याचार के विरुद्ध संज्ञान लेने के संबंध में तारी व्यवसाय को शराबबंदी कानून के श्रेणी से हटाने के संबंध में दलित बस्तियों जहां 50 से ज्यादा घर हैं चलने लायक सड़क बना कर देने के संबंध में जो की सरकार के 7 निश्चय में भी है
इत्यादि मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप सभी जिला वासियों से इस धरना में उपस्थित होकर अपनी मांगों को पुरजोर ढंग से रखें इस धरना का जानकारी बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष चंदन सम्राट ने पत्रकार साथियों को बताया की बसपा जिला संगठन मंत्री रुपेश चौधरी जिला सचिव शिवशंकर राम सूरज कुमार सोनू चौधरी, मो0 अब्दुल कादिर, राम प्रवेश राम, आनंदी मल्लिक,आदि लोग उपस्थित थे !