झुन्नू बाबा
समस्तीपुर/ विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघियाघाट स्थित सीमान चौक पर मंगलवार को हुए सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार शिक्षिका व उसका बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा जख्मी अवस्था में इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां दोनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। जहां सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके बेटे का इलाज सदर अस्पताल में अभी भी जारी है।
मृतका की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मुहल्ला वार्ड संख्या-15 निवासी प्रेम शंकर कुमार की 45 वर्षिया पत्नी सविता कुमारी के रूप में की गयी है। परिजनों का बताना है कि हादसे में मृत महिला का पुत्र रोसड़ा थाना क्षेत्र में भाड़े के मकान में रहकर पढ़ाई करता था। वह पुत्र के साथ कमरा खाली करने में मदद के लिये स्कूटी से रोसड़ा जा रही थी। इसी दौरान सिंघियाघाट बाजार चौक से रोसड़ा की तरफ जाने वाली सड़क पर सीमान चौक के पास पहुंचते ही सामने से आ रही अज्ञात वाहन ने स्कूटी से जा रहे मां- बेटे को जोरदार ठोकर मार दिया। हालांकि इस दौरान अज्ञात वाहन चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा। वहीं पोस्टमार्टम के लिए चार घंटे के बाद भी विभूतिपुर थाना की पुलिस सदर अस्पताल नही पहुंचने की वजह से मृतक परिवार के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है !