समस्तीपुर: अंतर जिला चोर गिरोह का खुलासा, महिला सहित 10 चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। Samastipur Breaking News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जहां पुलिस ने अंतर जिला चोर गिरोह का खुलासा किया है । इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित 10 चोर को गिरफ्तार किया है ।


 गिरफ्तार चोर के पास से 3 लाख 95 हजार रूपये नगद के साथ भारी मात्रा में चोरी के सामान बरामद किया है । इस संबंध में एसपी विनय तिवारी का बताना है कि दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में 31 जुलाई 7 अगस्त तक चोरों के द्वारा 28 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था ।

 हर दिन हो रही चोरी की घटना से जहां आम लोग दहशत में थे वही पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था । इन चोरों पर नकेल कसने के लिए एसपी के साथ-साथ डेढ़ दर्जन से ज्यादा थाने की पुलिस इलाके में सघन छापेमारी अभियान चला रही थी बावजूद चोर उन्हें चुनौती देते हुए एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे थे । 

लगातार हो रही चोरी की घटना को देखते हुए एसपी के द्वारा दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था । इस टीम के कार्रवाई करते हुए इस गिरोह का पर्दाफाश किया है । एसपी विनय तिवारी का बताना है कि इस गिरोह में शामिल लोग मुंगेर और बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं । घटना करने से पूर्व यह शाम को इलाके में आकर रेकी करते थे और फिर देर रात घटना को अंजाम देकर निकल जाते थे । एसपी का बताना है कि इस घटना के दौरान मालपुर और कमरॉव गांव में हुई घटना में इस गिरोह का फायदा उठाकर दूसरे गिरोह के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है । जल्द ही उसे गिरोह का भी खुलासा कर लिया जाएगा । पुलिस के लिए सर दर्द बने इस मामले के सफल उद्वेदन में शामिल डीएसपी दलसिंहसराय और थानाध्यक्ष दलसिंहसराय के साथ डी ई ओ की टीम को नगद राशि देकर एसपी ने पुरस्कृत किया है ! बताया जाता है कि डीआईओ टीम सी एवं डी टीम के प्रभारी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंह ने काफी सराहनीय कार्य करते हुये चोरी की हो रही घटनाओं का सफल उदभेदन करने में अहम भूमिका निभाया है !

Previous Post Next Post