समस्तीपुर: चोर ने मचाया तांडव तीन घरों को बनाया निशाना। Samastipur News

 

दस लाख रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण , 50 हजार नगद और कीमती सामान पर किया हाथ साफ 

समस्तीपुर में एक बार फिर चोरों ने तांडव मचाया है । जहां बीती रात 3 घरों में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है । मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के काली चौक की है । चोरों ने 3 घरों से लगभग 10 लाख रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण , 50 लाख नगद और कीमती सामान लेकर फरार हो गए । 

घटना के संबंध में पीड़ित राम विलास शर्मा का बताना है कि देर रात तक घर के लोग सो रहे थे इस दौरान चोर घर में घुस कर अलमारी और सूटकेस में रखे आभूषण नगद के साथ कीमती सामान लेकर फरार हो गए । चोरों ने घर से दूर नदी किनारे कुछ सामानों को फेंक दिया। बताते चलें कि मंगलवार की रात भी चोरों ने पगड़ा गांव के वार्ड नंबर 12 और 13 में छह घरों को अपना निशाना बनाया था ।  चोरों ने लगभग 6 लाख रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण , 1 लाख रुपये नगद और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया था । लगातार शहर के अंदर हो रही चोरी की वारदात से लोग पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं । वहीं पुलिस चोरों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर पल्ला झाड़ने में लगी है । स्थानीय लोगों में चोरों को लेकर काफी दहशत बना हुआ है, पीड़ित राम विलास शर्मा का बताना है कि रात्रि में पुलिस की गश्ती नही होने के कारण चोरों का हौसला काफी बुलन्द है !

Previous Post Next Post