समस्तीपुर: सदर अखाड़ा के युवा सदस्यों को किया गया सम्मानित। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर! मुहर्रम पर्व में सदर अखाड़ा के युवा सदस्यों को कमिटी की ओर से उनके योगदान एवं उत्कृष्ट कार्यों से प्रभावित होकर वरिष्ठ सदस्यों ने उत्साह वर्धन के लिए 15 युवा सदस्यमओ0 चांद, अली इमाम, लड्डू अहसान, शकील हाशमी, मो0 निज़ामुद्दीन, मेराज़ हाशमी,



 मो0 सद्दाम 1,मेराज़ अंसारी बबलू,इमरान काज़मी, मो0 सद्दाम 2,आफ़ताब मिठ्ठू, सोनू गाँधी, मो0 अजीबुल, एवं आमेर खान को सदर अखाड़ा के अध्यक्ष शमीम हैदर खान,



 सचिव इम्तियाज अहमद गुड्डू, अरमानुल हक खान, पप्पू मस्तान, मो0 सज्जाद, अनस रिजवान, आदि ने सभी 15 युवा सदस्यों को मेडल एवं शॉल देकर सम्मानित किया है! वहीँ सभी सम्मानित युवा सदस्यों ने सदर अखाड़ा के वरिष्ठ सदस्यों का आभार प्रकट किया है !

Previous Post Next Post