समस्तीपुर: युवा जदयू का कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! समस्तीपुर स्थित मेरियन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में युवा जदयू का "युवा कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम" आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में युवा प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने उपस्थित युवा कार्यकर्ताओं से संवाद किया। आज के इस युवा संवाद कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ जदयू नेता रामनाथ ठाकुर ने भी उपस्थित युवाओं का मार्गदर्शन दिया। प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल  का युवा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल पर भव्य स्वागत चादर पाग माला प्रदान कर  किया।

 इसके उपरांत युवा संवाद का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसकी अध्यक्षता युवा जदयू. जिला अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुशवाहा के  द्वारा किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री नीतीश पटेल जी ने युवाओं से आह्वान किया के आपसी सद्भाव एवं भाईचारा बढ़ाने हेतु आगे आएं ,देश में जो सांप्रदायिक उन्माद का वातावरण पार्टी विशेष के द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है उससे युवाओं को अवगत कराएं ताकि देश को विभाजन करी शक्तियों से बचाया जा सके और देश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई ,सरकारी संपत्तियों का निजीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर देश के युवाओं का ध्यान आकृष्ट कराया जा सके। यह देश 65% युवा आबादी वाला देश है इसलिए युवाओं को नजरअंदाज कर देश का विकास संभव नहीं है। जिला अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुशवाहा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा किसी भी देश समाज एवं पार्टी की रीढ़ होते हैं, युवा जीधर चलते हैं, उधर जमाना चलता है। युवा ही देश के असल निर्माण करते हैं। इसलिए हम युवाओं को देश निर्माण के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के हाथों को मजबूत करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे जदयू. के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह,ताराचंद मेहता, बनारसी ठाकुर, प्रकाश सिंह  शिव शंकर महतो, दीपक झा ,आदिल खान ,प्रमोद साहनी, अनीश कुमार ,दिनेश कुमार, आफताब आलम ,अमित कुमार भारती, कन्हैया कुमार महतो ,आनंद वर्धन, परवीन रोशन ,राजकुमार दिलीप कुमार सिंह नवनीत कुमार शाह, प्रमोद कुमार सोनू कुमार ,बबलू यादव ,सुबोध राय सुभाष यादव, अंशु राज ,मनोज श्रीवास्तव ,सतीश कुशवाहा ,अमरजीत कुमार आदि ने सभा को संबोधित किया। सभा का संचालन प्रवीण कुमार रोशन के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन आदिल खान द्वारा किया गया।

Previous Post Next Post