झुन्नू बाबा
समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर वार्ड 15 मे दूसरी शादी का विवाद को लेकर लड़की के साथ बेरहमी से मारपीट व बीच-बचाव में नाना को लगी गोली जख्मी महिला की पहचान काजल देवी पति अमित कुमार मल्लिक बहादुरपुर वार्ड 15 नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं घटना के संबंध में बताया गया कि काजल देवी की शादी 5 वर्ष पूर्व हुई थी और उनका एक 4 वर्ष का बेटा है लड़की के परिवार वालों को सूचना मिली उनके पति दूसरा शादी कर लिए हैं
सूचना के आधार पर लड़की के परिवार वाले पहुंचे बहादुरपुर उसी दरमियान लड़की को धोखे से घर में ले गया और लड़की के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी हल्ला होने पर उनके माता-पिता दौड़े जिसके बाद पड़ोस के एक लड़का गौतम राम के द्वारा कई राउंड फायरिंग की गई जिसमें बीच-बचाव में लड़की के नाना अनारस मलिक को एक गोली लगी सूचना पर नगर थाने की पुलिस पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए
जख्मी ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके पति अमित कुमार मल्लिक, स
सास सुनीता देवी, ननद रूपा कुमारी एवं गौतम राम को आरोपित किया गया है! वहीं पुलिस मामले की पड़ताल कर कार्रवाई करने में जुट गई है !