समस्तीपुर: विधायक ने किया शहर के एक मात्र पार्क का निरीक्षण। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

• बोले पार्क में आधुनिक रंगीन फव्वारा,हाईमास्ट लाइट्स से होगा लैश

समस्तीपुर ! रविवार को समस्तीपुर के स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने शहर के बारह पत्थर चौक के पास बन रहे पार्क का निरीक्षण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया तथा मौजूद डी.एफ.ओ व अन्य पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया l उन्होंने कहा कि पिछले 12 वर्षो से समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र विकास के नए आयाम गढ़ता जा रहा है। क्षेत्र के इस इकलौते पार्क को  आधुनिक फव्वारा, रंगीन और हाईमास्ट लाइट्स से नया रूप दिया जा रहा है।

 जिससे लोगों को सांध्यकालीन वेला में परिवार के साथ आनंद और हर्ष की अनुभूति तो होगी ही बुजुर्गों ओर युवाओं को स्वास्थय लाभ के लिए एक अच्छा अवसर भी उपलब्ध हो सकेगा। पार्क में बच्चों के लिए ओपन जिम की सुविधा  होगी । इसके अलावा पार्क में जॉगिंग ट्रेक के साथ ही अनेक सुविधाएं हैं, जहां अब आमजन अपने परिवारों के साथ पार्क की सुविधाओं का आनंद उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही यह पार्क बन कर तैयार हो जायेगा तथा  समस्तीपुर जिलावासियों को सुपुर्द किया जायेगा l मौके पर राकेश कुमार ठाकुर , राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , राजद जिला सचिव राकेश यादव , राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव , राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मोo परवेज आलम , समाजसेवी सह चर्चित व्यवसायी हरेन्द्र कुमार , समाजसेवी रवि आनंद , मन्नू पासवान , ज्योतिष महतो , रविन्द्र रवि, मनोज पटेल , राकेश कुशवाहा , रितेश कुमार पिंकू , बिट्टू रजक ,  जयलाल राय, रंजीत कुमार रम्भू , मनोज कुमार राय, मोo आसिफ इकबाल, मोo चांद, ज्ञान प्रकाश झा , राकेश कुमार मिश्रा , विपिन कुमार , दीपक यादव , मुकेश यादव, आलोक राज, सतीश यादव , सुमन कुमार , अखिलेश दास, अंकित वर्धन आदि मौजूद थे l

Previous Post Next Post