झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! उपमुख्य सचेतक सत्तारुढ़ दल, बिहार विधानसभा सह विधायक समस्तीपुर ने समस्तीपुर नगर निगम के अति महत्वपूर्ण समस्या जल- जमाव को लेकर उप मुख्यमंत्री सह मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग,बिहार सरकार तेजस्वी यादव से मिलकर करीब 91 करोड़ की कार्ययोजनाओं का मांग पत्र सौंपा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्ताव को कैबिनेट में लाकर यथाशीघ्र कार्य योजना का किया जायेगा क्रियान्वयन । विधायक शाहीन ने समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सघन आबादी वाले बसावटों में जल-जमाव खासकर बरसात में गंभीर समस्या का रूप धारण कर चुका है ।
शहर के बसावट वाले इलाकों में अवस्थित सड़कों पर 3-4 फिट पानी बरसात के दिनों में 2-3 माह तक जमा रहता है । परिणाम स्वरूप लोगों को नारकीय जीवन जीने के लिए बाध्य होना पड़ता है। इस गंभीर समस्या के समाधान हेतु अधीक्षण अभियंता दरभंगा, प्रमंडल दरभंगा ने अपने पत्रांक-148, दिनांक- 22/04/2021 एवं अन्य माध्यमों से मुख्य अभियंता जलापूर्ति ड्रेनेज एवं सीवरेज, उत्तर बिहार उपभाग, न० वि० एवं आ० वि० बुफो को कई बार आग्रह कर चुके हैं परंतु अभी तक समर्पित प्राक्कलन का प्रशासनिक स्वीकृति तक प्रदान नहीं किया गया है जिसके कारण जल जमाव की गंभीर समस्या यथावत है!विधायक ने बताया कि वर्षों से समस्तीपुर के नगर निगम क्षेत्रों में बरसात के दिनों में जलजमाव की गंभीर स्थिति बन जाती है, जिसकी समस्याओं को जड़ से समाप्त करने के लिए 91 करोड़ की योजना को उपमुख्यमंत्री सह शहरी विकास मंत्री तेजश्वी यादव को कार्य योजना का एक माँग पत्र मेरे द्वारा शनिवार को सौंपा गया है!